Champions Trophy 2025 के लिए एक्सपर्ट्स ने चुनी भारत की टीम, इन खिलाड़ियों को किया शामिल
Champions Trophy 2025 के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भारत की टीम चुनी है। दो खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा सकता है। नितीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज की जगह अन्य खिलाड़ी आ सकते हैं।
ICC Champions Trophy 2025 के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। 18 या 19 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से टीम की घोषणा हो सकती है। हालांकि, सिलेक्टर्स के टीम चुनने से पहले कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भारत की टीम का चुनाव किया है। जो 15 सदस्यीय टीम भारत के क्रिकेट एक्सपर्ट ने चुनी है, लगभग उसी तरह की टीम हमें चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिल सकती है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चुनी है। इस टीमें सिर्फ दो ही स्पिनर हैं, जिनमें एक ऑलराउंडर है। इसके अलावा तीन प्रोपर पेसर और दो पेस ऑलराउंडर्स को भी शामिल किया गया है। दो विकेटकीपर बल्लेबाज और बाकी के 6 प्रोपर बैटर टीम का हिस्सा बनाए गए हैं। इस तरह एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम बनाई गई है। ऐसी ही टीम की घोषणा बीसीसीआई भी कर सकती है, क्योंकि यही खिलाड़ी मौजदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए सबसे बड़े दावेदार लग रहे हैं।
अगर देखा जाए तो नितीश रेड्डी का यूएई की फ्लाइट पकड़ना मुश्किल लग रहा है। इसके पीछे का कारण यह है कि एक पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के रूप में हमारे पास है। अगर वे फिट नहीं होते हैं तो उस स्थिति में नितीश रेड्डी का खेलना बनता है। इस केस में टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर एक प्रोपर स्पिनर को टीम में रख सकते हैं। स्पिनर की रेस में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर आगे चल रहे हैं। मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह पर भी विचार किया जा सकता है। वे टी20 क्रिकेट में दमदार दिखे हैं।
एक्सपर्ट की चुनी हुई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।