Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Evin Lewis thrashed England in 1st ODI wreaked havoc by hitting 8 sixes missed century by 6 runs

एविन लुईस के हत्थे चढ़े इंग्लैंड के गेंदबाज, 8 छक्के जड़ मचाई तबाही; 6 रन से शतक से चूके

  • वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले वनडे में DLS के आधार पर 8 विकेट से हराया। मेजबान टीम की जीत में एविन लुईस चमके जिन्होंने 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Nov 2024 08:18 AM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने इंग्लिश गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाए। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य रखा था, बारिश की वजह से मैच रुकने तक एविन लुईस की तूफानी पारी के दम पर मेजबानों ने 25.5 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। वेस्टइंडीज ने DLS के आधार पर यह मैच 8 विकेट से जीता। एविन लुईस ने 69 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 94 रनों की तूफानी पारी खेली, वह शतक से मात्र 6 रन से चूक गए।

ये भी पढ़ें:उनके कद को देखने के बजाय…कोहली को फिर कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं मांजरेकर

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को शुरुआत जरूर मिली मगर वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए। 100 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (48) और सैम कुर्रन (37) ने कुछ देर के लिए टीम को संभाला, मगर उनके आउट होते ही टीम 209 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाए।

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लिविंगस्टोन और कुर्रन को छोड़कर किसी ने 30 रन का आंकड़ा पार नहीं किया।

गुडाकेश मोती इस दौरान वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:SA ने बढ़ाई भारत की टेंशन, मंडराने लगा है WTC फाइनल से बाहर होने का खतरा

210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को ब्रेंडन किंग (30) और एविन लुईस की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 19.1 ओवर में 118 रन जोड़े। शुरुआती नींव ने ही वेस्टइंडीज की जीत तय कर दी थी। लुईस 23वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद कीसी कार्टी और कप्तान शे होप ने वेस्टइंडीज को जीत दिलाई।

गुडाकेश मोती को उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

सीरीज का दूसरा मैच 2 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें