इंडिया सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड घोषित, रूट की हुई वापसी; स्टोक्स शामिल नहीं
- इंग्लैंड ने इंडिया सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
इंग्लैंड ने रविवार को भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। रूट ने आखिरी वनडे मैच पिछले साल भारत में आयोजित 50 ओवर के वर्ल्ड कप में खेला था। पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होना है। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को भारत दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद इंग्लैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सीरीज अगले साल 22 जनवरी को शुरू होगी और 12 फरवरी तक चलेगी।
बेन स्टोक्स को नहीं किया गया शामिल
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया गया है। स्टोक्स के नाम पर सिलेक्टर्स ने विचार नहीं। वह न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। स्टोक्स को हाल ही में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बाएं हैमस्ट्रिंग में इंजरी हुई थी। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी। इंग्लैंड को 2025/26 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले जून में भारत के विरुद्ध घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स को शामिल करने का जोखिम नहीं उठाया।
वुड की वनडे और टी20 टीम में वापसी
तेज गेंदबाज मार्क वुड की वनडे और टी20 स्क्वॉड में वापसी हुई है। वह दाहिनी कोहनी की हड्डी में चोट के कारण पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दौरे से चूक गए थे। इंडिया सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम का सीमित ओवरों में पहला असाइनमेंट होगा। वह मई 2022 से इग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 21 वर्षीय जैकब बेथेल को दोनों स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड में डेब्यू टेस्ट सीरीज में अर्द्धशतकीय पारी खेली थीं। लेग स्पिनर रेहान अहमद को टी20 टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड टीम 17 जनवरी को भारत के लिए रवाना होगी।
भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का वनडे स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड का टी20 स्कॉड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
इंग्लैंड का भारत दौरे 2025 का शेड्यूल
पहला टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, बुधवार 22 जनवरी, ईडन गार्डन, कोलकाता
दूसरा टी220: भारत बनाम इंग्लैंड, शनिवार 25 जनवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
तीसरा टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, मंगलवार 28 जनवरी, निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
चौथा टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, शुक्रवार 31 जनवरी, एमसीए स्टेडियम, पुणे
पांचवां टी20: भारत बनाम इंग्लैंड, रविवार 2 फरवरी, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पहला वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड, गुरुवार 6 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
दूसरा वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड, रविवार 9 फरवरी, बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा वनडे: भारत बनाम इंग्लैंड, बुधवार 12 फरवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।