Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Playing XI annouces for second Test vs Pakistan Ben Stokes returns another change in the team

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, कप्तान बेन स्टोक्स की हुई वापसी

  • पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने वापसी कर ली है, जो चोट के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 02:09 PM
share Share

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। कप्तान बेन स्टोक्स ने वापसी कर ली है, जो चोट के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच का भी वे हिस्सा नहीं थे और श्रीलंका के खिलाफ भी वे नहीं खेले थे। हालांकि, अब वे सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध हैं और कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके अलावा भी इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रहा है।

कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकलम ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में दो बदलाव होंगे। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को आराम दिया गया है। कप्तान स्टोक्स के अलावा टीम में मैट पॉट्स की वापसी हुई है। वे अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में मुकाबला खेले थे। वहीं, बेन स्टोक्स अब तक चार मैच मिस कर चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप टीम के कप्तान थे। इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो स्पिनर और दो पेसर रखे हैं। स्टोक्स भी गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:2011 WC में गंभीर के नाम दर्ज है ये 'अज्ञात' रिकॉर्ड, धोनी भी नहीं कर पाए ऐसा

रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने मुल्तान की उसी पिच पर दूसरा टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया है, जिस पिच पर पहला मैच खेला गया था। इस पिच पर खूब सारा पानी डाला गया है। ऐसे में पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की आशंका है। यही कारण है कि पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर उतार सकता है, लेकिन इंग्लैंड ने सिर्फ दो ही स्पिनरों के साथ जाना उचित समझा है।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI:

 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्राइडन कार्स, मैट पॉट्स, जैक लीच और शोएब बसीर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें