Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England players exploring option to leave PSL 2025 after Indian military strikes In Pakistan According to Report

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में 'डरे' इंग्लैंड के खिलाड़ी, सैम बिलिंग्स से लेकर टॉम करन क्या करेंगे?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में इंग्लैंड के खिलाड़ी 'डरे' हुए हैं। खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 छोड़ने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं।

भाषा Thu, 8 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में 'डरे' इंग्लैंड के खिलाड़ी, सैम बिलिंग्स से लेकर टॉम करन क्या करेंगे?

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 में शामिल इंग्लैंड के खिलाड़ी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए सैन्य हमलों के बाद स्वदेश लौटने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों के हमले के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान में रहकर क्रिकेट खेलने के बारे में पशोपेश में हैं।

‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, ''इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और पेशेवर क्रिकेट संघ ने बुधवार सुबह स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक आपात चर्चा की। ​​इस समय खिलाड़ियों को घर वापस आने की सलाह नहीं दी जा रही है।'' इसमें कहा गया, ''ज्यादातर खिलाड़ी अभी पाकिस्तान में ही रहने का इरादा रखते हैं, पर टेलीग्राफ स्पोर्ट को पता चला है कि कई खिलाड़ी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और घर लौट सकते हैं।''

ये भी पढ़ें:ड्रोन हमले की चपेट में आया रावलपिंडी स्टेडियम , PSL के मैचों पर लगा ग्रहण

इंग्लैंड के सात खिलाड़ी जेम्स विंस, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड और टॉम कोहलर कैडमोर इस साल के पीएसएल में खेल रहे हैं, जिसका समापन 18 मई को लाहौर में होने वाला है। इंग्लैंड के कोच रवि बोपारा और एलेक्जेंड्रा हार्टले भी पीएसएल के इस चरण में शामिल हैं। वहीं, भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई है कि क्या पीएसएल को रोक दिया जाना चाहिए? वहीं, इंग्लैंड के दल को डर है कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ेगा लेकिन जैसी स्थिति है, उसे देखते हुए खिलाड़ियों ने इंतजार करने की नीति अपनाई है।

ये भी पढ़ें:PSL सस्पेंड होगी या अन्य देश में होंगे मैच? ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से खौफ में पाकिस्तान

अखबार ने कहा कि उसने जिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों से बात की है, उनमें से कई सुरक्षा व्यवस्था और सलाह से संतुष्ट हैं और उन्हें टूर्नामेंट छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है।'' पर एक अंदरूनी सूत्र के अनुसार, ''व्हाट्सएप समूह में मिश्रित विचार और भावनाएं दिख रही हैं।’’ अखबार ने इंग्लैंड के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के हवाले से कहा, ''अभी सब ठीक है, हम सुरक्षित हैं।'' रिपोर्ट में कहा गया है, ''पीएसएल के खिलाड़ियों को आधिकारिक सलाह मिली है कि खेलना जारी रखना सुरक्षित है। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों के देश में ही रहने की उम्मीद है।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें