Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan ko ye hua kya hai Ramiz Raja says after Bangladesh clean sweep Pak team in Test Series

पाकिस्तान को हुआ क्या है...आपकी क्रिकेट कोई क्यों ही देखेगा? अपनी टीम पर आग की तरह बरसे रमीज राजा

  • पाकिस्तान को हुआ क्या है...आपकी क्रिकेट कोई क्यों ही देखेगा? ऐसे ही बयान टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने दिए हैं, क्योंकि पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 01:53 PM
share Share

पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम को 2-0 से मिली हार पर जमकर कोसा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान की क्रिकेट को कोई क्यों ही देखेगा, क्योंकि दुनिया में उनको क्वालिटी वाली क्रिकेट मिल रहे है। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के पास इस पेस अटैक के साथ इंग्लैंड से भिड़ने का दम नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने ये भी कहा कि कप्तान शान मसूद से सवाल होने चाहिए। रमीज राजा ने ये भी कहा है कि हर कोई पूछता है कि पाकिस्तान को हुआ क्या है?

रमीज राजा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे नहीं पता कि इसके बाद पाकिस्तान की क्रिकेट वापस कैसे उठेगी। इंग्लैंड की टीम बस पहुंचने ही वाली है। वो तीन टेस्ट मैच खेलेंगे और एक और डिजास्टर पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर सकेगा। जो है सो है। बहुत सारे फैंस का दिल टूटा हुआ है। सोशल मीडिया या सोशली मिलने पर किसी दोस्त से बात होती है या घर वालों में जो डिस्कशन हो रहा होता है, उसमें भी यही बात होती कि पाकिस्तान को हुआ क्या है। इसका जवाब शान मसूद को ही देना है, इसलिए कि वह कप्तान हैं।”

ये भी पढ़ेः बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप के बाद पाकिस्तान को रैंकिंग में खानी पड़ी मुंह की, भारत किस पायदान पर?

उन्होंने आगे कहा, "शान मसूद से भूल चूक हुई है। यंग कैप्टन हैं माना। ये यंग बॉलिंग अटैक था, वो भी माना, मगर ये बॉलिंग अटैक उन्होंने पिक किया। अच्छे बल्लेबाजों को देखकर उनको खिलाया। लगभग चार-चार दिन में मैच खत्म हुए हैं। शान मसूद को जवाब देना होगा कि आपने ये बैटिंग कॉम्बिनेशन और बॉलिंग कॉम्बिनेशन क्यों चुना? अपनी परफॉर्मेंस के बारे में भी उनको जवाब देना है। मैं हमेशा यह मानता हूं कि कप्तान अगर रन बना रहा है तो आधी कहानी फिर भी सॉर्टेड हो जाती है, लेकिन रन नहीं बना रहा है और आप सीरीज हार जाते हैं और वो भी बांग्लादेश से तो फिर किसी ना किसी के जवाब तलबी होनी चाहिए।"

रमीज राजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि कप्तान के साथ-साथ सीनियर प्लेयर्स को भी जवाब देना होगा। उन्होंने कहा, "इसी तरह का बॉलिंग अटैक रहा तो क्या आप इंग्लैंड को 3-0 से या 2-0 से या 1-0 से हरा सकेंगे? मेरा ख्याल है नहीं, क्योंकि वन डायमेंशनल टीम है, एक ही पेस के बॉलर्स हैं। मुझे तो ये फर्स्ट क्लास का एक बॉलिंग अटैक लग रहा है, टेस्ट क्रिकेट का तो लग ही नहीं रहा था। टेस्ट क्रिकेट अब पाकिस्तान की क्यों कोई देखेगा, क्योंकि जब आप चैनल खोलेंगे, जहां दुनिया की क्रिकेट मिल रही है और क्वालिटी की और क्लासी क्रिकेट मिल रही है तो किसी चैनल के ऊपर पाकिस्तान के लिए क्यों कोई रुकेगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें