WPL 2025: कोहली को प्रपोज करने वाली क्रिकेटर की RCB में एंट्री, यूपी वॉरियर्स का छूटा साथ
- Danni Wyatt traded to RCB: इंग्लैंड की क्रिकेटर डैनियल व्याट WPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलेंगी। व्याट को यूपी वॉरियर्स ने ट्रेड कर दिया है।
विराट कोहली को प्रपोज करने वाली इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डैनियल व्याट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की महिला टीम में एंट्री हो गई है। वह महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में आरसीबी की ओर से खेलेंगी। उन्हें यूपी वॉरियर्स से आरसीबी में ट्रेड किया गया है। 33 वर्षीय व्याट कोहली की बड़ी फैन हैं। उन्होंने 2014 में सोशल मीडिया पर कोहली को शादी के लिए प्रपोज कर सूर्खियां बटोरी थीं।। हालांकि, कोहली ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
डब्ल्यूपीएल ने बुधवार को बयान में कहा, ''इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज डैनियल वाट आगामी महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने को तैयार हैं क्योंकि यूपी वॉरियर्स ने उन्हें ट्रेड किया है। यूपी वॉरियर्स ने वाट को 30 लाख रुपये में खरीदा था और वह इसी फीस पर आरसीबी से जुड़ेंगी।'' वाट इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट, 112 वनडे और 167 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। वह कामचलाऊ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने व्याट की एंट्री पर कहा, ''डेनियल एक गेम चेंजर और बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनकी स्किल और प्रतिस्पर्धी भावना हमारी टीम के विजन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। हम उनका आरसीबी में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और टीम में उनके द्वारा लाई जाने वाली ऊर्जा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'' मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली फिर बनेंगे RCB के कप्तान? IPL 2025 को लेकर नया प्लान
वहीं, आरसीबी की महिला टीम की हेड कोच ल्यूक विलियम्स ने कहा, "अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिए जानी जाने वाली डेनियल व्याट आरसीबी में अनुभव और प्रतिभा का खजाना लेकर आई हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। वह उल्लेखनीय प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। हमारा आगामी सत्र में एक बार फिर सफल अभियान का लक्ष्य है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।