इंग्लैंड के बॉलर को नहीं मिल रहा भारत का वीजा, देरी से होगा ये नुकसान; फिर सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत का वीजा मिलने में देरी हो रही है। वह पाकिस्तानी मूल के हैं। इंग्लैंड को 22 जनवरी से भारत में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड टीम कुछ दिनों में भारत दौरे पर आने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। सीमित ओवरों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी को समाप्त होगी। हालांकि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अभी तक वीजा नहीं मिला है। वह पाकिस्तानी मूल के हैं। वीजा में देरी के चलते 27 वर्षीय पेसर को एक नुकसान झेलना होगा। वह अबूधाबी में इंग्लैंड टीम के ट्रैनिंग कैंप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। महमूद ने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट, 9 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
अधिकारियों के पास है महमूद का पासपोर्ट
‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महमूद को अभी भारत का वीजा नहीं मिला है। वह ऐसे में अबूधाबी में कैंप में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि उनका पासपोर्ट वीजा प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारियों के पास है। हालांकि, महमूद को टीम के खिलाड़ियों के पहले दल के कोलकाता रवाना होने से पहले वीजा मिलने की उम्मीद है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड टीम के अन्य खिलाड़ियों- रेहान अहमद और आदिल राशीद को भारतीय वीजा मिल चुका है।
पहले भी सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मूल के किसी क्रिकेटर को भारत का वीजा हासिल करने में देरी का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को पिछले साल भारत का वीजा मिलने में देरी हुई थी। वह देरी के कारण हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी 2023 के भारतीय दौरे पर ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था। ख्वाजा भी पाकिस्तानी मूल के हैं।
इंडिया टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
इंडिया वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।