Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs SL Gus Atkinson joins Botham and Mankad club after stunning performance in Lords this happened after 46 years

ENG vs SL: गस एटकिंसन ने लॉर्ड्स में किए तीन-तीन कमाल, बॉथम-मांकड़ के धाकड़ क्लब में मारी एंट्री; 46 साल बाद हुआ ऐसा

  • Gus Atkinson Records: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने इयान बॉथम और वीनू मांकड़ के एक धाकड़ क्लब में एंट्री मारी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड ने रविवार को श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में 190 रनों से विजयी परचम फहराया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर गजब का प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां तीन-तीन कमाल किए। एटकिंसन (118) ने सेंचुरी जड़ी, फाइफर समेत कुल सात विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम और भारत के पूर्व क्रिकेटर वीनू मांकड़ के एक धाकड़ क्लब में एंट्री मारी है।

26 वर्षीय एटकिंसन लॉर्ड्स में शतक जड़ने और फाइफर लेने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। लॉर्ड्स में यह कारनामा 46 साल बाद अंजाम दिया गया है। बॉथम ने 1978 जबकि मांकड़ ने 1952 में ऐसा किया था। वहीं, एटकिंसन टेस्ट में सेंचुरी और 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले इंग्लैंड के तीसरे पुरुष खिलाड़ी हैं। बॉथम ने पांच और टोनी ग्रेग ने दो मर्तबा यह कमाल किया। एटकिंसन 1984 के बाद ऐसा करने वाले इंग्लैंड के इकलौते क्रिकेटर हैं।

इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट

टोनी ग्रेग बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, 1974

इयान बॉथम बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1978

इयान बॉथम बनाम पाकिस्तान, लॉर्ड्स, 1978

इयान बॉथम बनाम भारत, मुंबई विश्व कप, 1980

इयान बॉथम बनाम ऑस्ट्रेलिया, हेडिंग्ले, 1981

इयान बॉथम बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 1984

गस एटकिंसन बनाम श्रीलंका, लॉर्ड्स, 2024

एटकिंसन ने 10 जुलाई, 2024 को टेस्ट डेब्यू किया था। वह अब तक पांच टेस्ट में 33 विकेट निकाल चुके हैं। इंग्लैंड के लिए शुरुआती पांच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की फेहिस्त में एटकिंसन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा फ्रेड ट्रूमैन और थॉमस रिचर्डसन ने भी इतने ही शिकार किए थे। निकोलस कुक (34) लिस्ट में टॉप पर हैं। फ्रैंक फोस्टर 32 विकेटों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 483 रनों का टारगेट रखा था। एटकिंसन के पांच विकेट के दम पर श्रीलंका की दूसरी पारी 292 पर ढेर हो गई। मेजबान इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद एटकिंसन ने कहा, ''मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता था। लॉर्ड्स के दोनों ऑनर्स बोर्ड पर जगह पाना, अविश्वसनीय है। इसे आत्मसात करने में थोड़ा समय लगेगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें