Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs IRE Highlights History repeats after 23 years as Ireland secures a remarkable win over England

इंग्लैंड से 275 रनों से हारने के बाद आयरलैंड ने लिया बदला, 23 साल बाद फिर किया ये कमाल

  • बारिश से बाधित इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से धूल चटाई। वुमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह आयरिश टीम की अंग्रेजों पर मात्र दूसरी जीत है। 23 साल पहले 2001 में आयरलैंड पहली बार जीता था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 06:18 AM
share Share
Follow Us on

275 रनों से वनडे मुकाबला हारने के बाद कोई भी टीम बैकफुट पर चली जाती है, ऐसी हार के बाद सीरीज तो छोड़ो अगला मैच जीतने का खयाल उनके जहन में नहीं आता। मगर इसके विपरीत आयरलैंड की वुमेंस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन कर 23 साल पुराने इतिहास को दोहराया है। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार, 11 सितंबर को बेलफास्ट में खेला गया था। सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी आयरिश टीम की की नजरें क्लीन स्वीप से बचने के साथ-साथ इज्जत बचाने पर भी थी क्योंकि पिछले ही मुकाबले में आयरलैंड ने उन्हें 275 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें:666…ट्रेविस हेड ने काटा गदर, सैम कुर्रन के एक ओवर में ठोके 30 रन; VIDEO

बारिश से बाधित इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20.5 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। आयरलैंड को जीत के लिए DLS के आधार पर 22 ओवर में 155 रनों का टारगेट मिला था। इंग्लिस टीम के लिए एक बार फिर टैमी ब्यूमोंट चमकीं जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 52 रनों की पारी खेली, पिछले मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें:IPL में वापसी कर सकते हैं रिकी पोंटिंग, बड़े ऑफर का कर रहे इंतजार

155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गैबी लुईस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 72 रन बनाए। उनके अलावा आयरलैंड की कोई भी बैटर 30 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुई, मगर टीम ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत जरूर दर्ज की। आयरलैंड के लिए विनिंग शॉट अलाना डाल्जेल ने लगाया। आयरलैंड तीन विकेट से यह मैच जीतने में कामयाब रही।

वुमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड की यह इंग्लैंड पर मात्र दूसरी जीत है। 23 साल पहले 2001 में आयरिश टीम ने अंग्रेजो को पहली बार इस फॉर्मेट में धूल चटाई थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें