Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs AUS England makes highest ODI total against Australia at Lords Liam Livingstone equals most sixes record

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया हाईएस्ट स्कोर, लियाम ने खेली तूफानी पारी; 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

  • इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे का हाईस्कोर खड़ा कर दिया है। इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 312 रन बनाए। लियाम ने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बराबरी कर ली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन के धमाकेदार पारियों की बदौलत 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 312 रन बनाए। बारिश के कारण मैच को 39-39 ओवर का कर दिया गया था। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अपना हाईएस्ट स्कोर (312) भी बनाया है। लियाम ने पारी के आखिरी ओवर में कुल 28 रन बटोरे।

लियाम लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 300 के पार पहुंचने में कामयाब हुई। लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंद में 62 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और तीन चौके लगाए। इसके साथ ही वह लॉर्ड्स में वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बराबरी कर ली है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ चीटिंग करते पकड़े गए ऑस्ट्रेलियाई, फैंस ने की हूटिंग; वीडियो

इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सात, जेमी स्मिथ ने दो, डकेट, हैरी और बेथेल ने एक छक्का लगाया। इंग्लैंड की पारी में कुल 12 छक्के लगे, जोकि लॉर्ड्स में एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले इंग्लैंड को फिल साल्ट और डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। साल्ट 22 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स ने 10 और डकेट ने 62 गेंद में 63 रन बनाए। कप्तान हैरी ब्रूक ने 58 गेंद में 87 रन की दमदार पारी खेली। जेमी स्मिथ ने 39 रन का योगदान दिया।

वनडे में लॉर्ड्स में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

7 - एंड्रयू फ़्लिंटॉफ बनाम वेस्टइंडीज़, 2004

7 - लियाम लिविंगस्टोन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें