Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs AUS josh inglish Claims Bounce Catch of Harry Brook fans Boos

ENG vs AUS : इंग्लैंड के खिलाफ चीटिंग करते पकड़े गए ऑस्ट्रेलियाई, दर्शकों ने की हूटिंग, देखिए वीडियो

  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनडे के दौरान जोश इंग्लिस ने हैरी ब्रुक का कैच लपका, जिसे फील्ड अंपायर ने आउट भी दे दिया लेकिन थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो गेंद जमीन पर गिरकर ग्लव्स तक गई थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। शुक्रवार को खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोस इंग्लिश ने एक कैच लपका, जोकि कम्पलीट कैच नहीं थी, इसके बावजूद फील्ड अंपायर ने आउट दिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिना देरी किए जश्न मनाने लगे। हालांकि दोनों अंपायर्स ने बातचीत के बाद थर्ड अंपायर से एक बार कैच को रिचेक करने के लिए कहा, जिसमें साफ दिख रहा था कि गेंद इंग्लिश के ग्लव्स के आगे गिरकर गई है।

17वें ओवर में मिचेल स्टार्क की पांचवीं गेंद पर हैरी ब्रुक ने लेग साइड के बाहर जीता गेंद पर बल्ला लगा दिया, गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई, जहां जोस इंग्लिश ने बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच लपका और अपने टीममेट्स के साथ जश्न मनाने लगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को देखकर अंपायर जोल विलसन को भी लगा कि कैच सही तरीके लिया गया है और उन्होंने आउट दे दिया।

दोनों अंपायर्स ने बात करने के बाद थर्ड अंपायर को कैच को रिचेक करने के लिए कहा। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद दस्तानों में जाने से पहले ही जमीन पर गिर गई है। जिसके कारण अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। रिप्ले बड़ी स्क्रीन पर आते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी।

 

ये भी पढ़ें:भारत के लिए अच्छी खबर, कैमरन ग्रीन हुए चोटिल; BGT से हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। शुक्रवार को खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोस इंग्लिश ने एक कैच लपका, जोकि कम्पलीट कैच नहीं थी, इसके बावजूद फील्ड अंपायर ने आउट दिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बिना देरी किए जश्न मनाने लगे। हालांकि दोनों अंपायर्स ने बातचीत के बाद थर्ड अंपायर से एक बार कैच को रिचेक करने के लिए कहा, जिसमें साफ दिख रहा था कि गेंद इंग्लिश के ग्लव्स के आगे गिरकर गई है।

17वें ओवर में मिचेल स्टार्क की पांचवीं गेंद पर हैरी ब्रुक ने लेग साइड के बाहर जीता गेंद पर बल्ला लगा दिया, गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई, जहां जोस इंग्लिश ने बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच लपका और अपने टीममेट्स के साथ जश्न मनाने लगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को देखकर अंपायर जोल विलसन को भी लगा कि कैच सही तरीके लिया गया है और उन्होंने आउट दे दिया।

दोनों अंपायर्स ने बात करने के बाद थर्ड अंपायर को कैच को रिचेक करने के लिए कहा। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद दस्तानों में जाने से पहले ही जमीन पर गिर गई है। जिसके कारण अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। रिप्ले बड़ी स्क्रीन पर आते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी।

|#+|

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों ने उनकी खेल भावना पर सवाल उठाए। गौरतलब है कि इससे पहले लॉर्ड्स में एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट के दौरान जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट करके विवाद खड़ा कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें