Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs AUS England beat Australia by 186 runs to register their second highest win at Lord

ऑस्ट्रेलिया की लॉर्ड्स में हुई फजीहत, 1975 के बाद इंग्लैंड ने किया ये कमाल

  • लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों चौथे वनडे में 186 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 1975 के बाद रनों के मामले में इंग्लैंड की यहां दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2024 06:56 AM
share Share

हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैच की वनडे सीरीज में जोरदार वापसी की। सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद इंग्लिश टीम ने तीसरा और चौथा वनडे को जीतकर सीरीज को डिसाइडर में पहुंचा दिया है। चौथा वनडे शुक्रवार यानी 27 सितंबर को ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया। इस ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से रौंदा। बारिश से बाधित यह मैच 39-39 ओवर का हुआ। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 312 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में कंगारू 126 रन पर ही ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया की इस मैच में खूब फजीहत हुई और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। आईए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर-

ये भी पढ़ें:कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश किरकिरा करेगी मजा? जानें मौसम का हाल

  • 186 रन से जीत इंग्लैंड की लॉर्ड्स में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले 1975 वर्ल्ड कप के पहले मैच में उन्होंने भारत पर 202 रन से जीत दर्ज की थी।
  • 2003 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट का दूसरा लोएस्ट स्कोर बनाया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ 107 रनों पर ढेर हुआ था।
  • 126 रन वनडे में 50+ ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले सबसे कम स्कोर 1985 में शारजाह में भारत के खिलाफ 139 रन था।

ये भी पढ़ें:6,0,6,6,6,4…स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, फेका सबसे महंगा ओवर

  • लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले आठ वनडे मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया की केवल दूसरी हार है।
  • ऑस्ट्रेलिया की यह 186 रनों की हार उनके वनडे क्रिकेट के इतिहास की रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी हार है-

242 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018

206 बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 1986

196 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2006

186 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2024*

  • मिचेल स्टार्क ने एक ओवर में 28 रन दिए जो ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंका गया अब तक का सबसे महंगा ओवर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें