Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs AUS Adil Rashid becomes first England spinner to take 200 ODI wickets in England vs Australia 2nd ODI

आदिल रशीद का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड के लिए 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने

  • स्पिनर आदिल राशिद शनिवार को 200 वनडे विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर बन गए हैं। राशिद ने लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 09:54 PM
share Share

आदिल रशीद ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है। वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर और दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। आदिल वनडे में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। आदिल के अलावा मोईन अली ने 111 और ग्रीम स्वान ने 104 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के लिए 100 या उससे अधिक वनडे विकेट लेने वाले सिर्फ तीन स्पिनर हैं। आदिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की।

2009 में डेब्यू करने वाले आदिल रशीद ने इंग्लैंड के लिए 137 वनडे मैच में 201 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने वनडे करियर में दो बार पांच विकेट हॉल और आठ बार चार विकेट हॉल लिया है। रशीद इंग्लैंड के लिए वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके बाद तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (194 मैचों में 269 विकेट) और डैरेन गॉफ (158 मैचों में 234 विकेट) शीर्ष दो विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

मैच की बात करें तो एलेक्स कैरी ने 67 गेंदों में 74 रन की आक्रामक पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 270 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया वनडे में लगातार 14वीं जीत हासिल करने की तलाश में है लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित बाद किए जाने के बाद उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय वह 200 रन तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष कर रही थी। कप्तान मिशेल मार्श (59 गेंदों में 60 रन) शीर्ष क्रम के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने अर्धशतक बनाया।

ये भी पढ़ें:गिल ने स्पिनरों के खिलाफ बनाया था तगड़ा प्लान, सीरीज से पहले की थी तैयारी

पहले वनडे में नाबाद 154 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रैविस हेड केवल 29 रन बनाकर तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स (3-75) के पहले शिकार बने। दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने भी 29 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ चार रन पर, मार्नस लाबुशेन 19 रन पर और ग्लेन मैक्सवेल सात रन पर आउट हो गए। कैरी ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के प्रशंसकों को निराश नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44.4 ओवर में आउट हो गई।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें