एक-दो फाइन भी लग जाए तो...टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा को नहीं था किसी का डर; खुद किया खुलासा
- रोहित शर्मा ने कहा कि वो जीतने के लिए एक-दो फाइन भी लग जाए तो कोई दिक्कत नहीं। यही दिमाग में था। मैंने भी लड़कों को बोला जिसको जो बोलना है बोलो बिंदास...अंपायर और रेफरी को हम बाद में हेंडल करेंगे।
आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया कितनी बेताब थी इसका अंदाजा तो टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की खुशी देखकर लगाया जा सकता था। टीम इंडिया 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद नजदीक थी, मगर दोनों ही बार फाइनल में उनका यह ख्वाब ऑस्ट्रेलिया ने चकनाचूर कर दिया था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब रोहित शर्मा किसी भी किमत पर जीतना चाहते थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अपने खिलाड़ियों को स्लेजिंग की खुली छूट दी थी, इस दौरान हिटमैन को फाइन लगने तक का डर नहीं था। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।
हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ियों के साथ पहुंचे रोहित शर्मा ने बताया, “हम सारे लड़कों ने एक साथ आ के उनके बैट्समैन को एक दो चीजें बोली, वो मैं अभी यहां पे नहीं शेयर कर सकता हूं...पर वो करना जरूरी था क्योंकि वो मैच हमडको कैसे भी करके जीतना था।”
भारतीय कप्तान ने आगे बताया, “वो जीतने के लिए एक-दो फाइन भी लग जाए तो कोई दिक्कत नहीं। यही दिमाग में था। मैंने भी लड़कों को बोला जिसको जो बोलना है बोलो बिंदास...अंपायर और रेफरी को हम बाद में हेंडल करेंगे।”
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप तो 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से ही संन्यास ले लिया। अब यह दोनों दिग्गज वनडे और टेस्ट में ही फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।