Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ek Do Fine Bhi Lag Jaye Toh Koi Problem nahi Rohit Sharma revealed he was not afraid of anyone in the T20 WC final

एक-दो फाइन भी लग जाए तो...टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा को नहीं था किसी का डर; खुद किया खुलासा

  • रोहित शर्मा ने कहा कि वो जीतने के लिए एक-दो फाइन भी लग जाए तो कोई दिक्कत नहीं। यही दिमाग में था। मैंने भी लड़कों को बोला जिसको जो बोलना है बोलो बिंदास...अंपायर और रेफरी को हम बाद में हेंडल करेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 09:07 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया कितनी बेताब थी इसका अंदाजा तो टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की खुशी देखकर लगाया जा सकता था। टीम इंडिया 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद नजदीक थी, मगर दोनों ही बार फाइनल में उनका यह ख्वाब ऑस्ट्रेलिया ने चकनाचूर कर दिया था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब रोहित शर्मा किसी भी किमत पर जीतना चाहते थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अपने खिलाड़ियों को स्लेजिंग की खुली छूट दी थी, इस दौरान हिटमैन को फाइन लगने तक का डर नहीं था। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।

ये भी पढ़ें:फाइनल में ऋषभ पंत ने खेला था माइंड गेम, रोहित शर्मा ने 3 महीने बाद किया खुलासा

हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ियों के साथ पहुंचे रोहित शर्मा ने बताया, “हम सारे लड़कों ने एक साथ आ के उनके बैट्समैन को एक दो चीजें बोली, वो मैं अभी यहां पे नहीं शेयर कर सकता हूं...पर वो करना जरूरी था क्योंकि वो मैच हमडको कैसे भी करके जीतना था।”

भारतीय कप्तान ने आगे बताया, “वो जीतने के लिए एक-दो फाइन भी लग जाए तो कोई दिक्कत नहीं। यही दिमाग में था। मैंने भी लड़कों को बोला जिसको जो बोलना है बोलो बिंदास...अंपायर और रेफरी को हम बाद में हेंडल करेंगे।”

 

ये भी पढ़ें:अगर आप 10 मिनट बाद पूछते तो…इस खूंखार खिलाड़ी के डेब्यू पर SKY ने बढ़ाया सस्पेंस

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप तो 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से ही संन्यास ले लिया। अब यह दोनों दिग्गज वनडे और टेस्ट में ही फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें