Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Devajit Saikia and Prabhtej Singh Bhatia will be officially elected as BCCI secretary and treasurer respectively in SGM

BCCI SGM: आधिकारिक तौर पर बोर्ड के सचिव होंगे देवजीत सैकिया, कोषाध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे भाटिया

  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार को यहां होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को आधिकारिक तौर पर क्रमश: बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा।

Vikash Gaur भाषाSat, 11 Jan 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार 12 जनवरी को मुंबई में होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को आधिकारिक तौर पर क्रमश: बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा। बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) अचल कुमार जोती ने मंगलवार को सूची को जब अंतिम रूप दिया तो सैकिया और प्रभतेज रिक्त पदों के लिए मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे। ऐसे में इन्हीं दोनों को आधिकारिक तौर पर सचिव और कोषाध्यक्ष की कुर्सी मिलेगी।

जय शाह के एक दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद से देवजीत सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार किसी भी रिक्त पद को एसजीएम बुलाकर 45 दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए। रविवार को इस अवधि का 43वां दिन है। ऐसे में इस अवधि से पहले ही सचिव और कोषाध्यक्ष का पद भर जाएगा। इससे पहले आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे, लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले ली है। ऐसे में उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें:द्रविड़ के नाम दर्ज हैं ये 5 अद्भुत रिकॉर्ड, जिन्हें सचिन भी हासिल नहीं कर पाए

इसके बाद से प्रभतेज सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इन दोनों पदाधिकारी का चुनाव एसजीएम का मुख्य एजेंडा है। आईसीसी अध्यक्ष शाह विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान बीसीसीआई की राज्य इकाइयां उन्हें सम्मानित भी करेंगी। शाह ने पिछले महीने आईसीसी प्रमुख के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह ली थी। जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने हैं। वे अपना कार्यभार पिछले महीने ही संभाल चुके हैं। इसके बाद वे पहली बार बीसीसीआई के दफ्तर आएंगे, जहां वे कई साल तक सचिव के तौर पर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें