WPL 2025 Points Table: टूर्नामेंट से बाहर हुई मौजूदा चैंपियन RCB, इन 3 टीमों ने किया प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई
- WPL 2025 से मौजूदा चैंपियन RCB बाहर हो गई है। लगातार पांच मुकाबले आरसीबी की टीम हार चुकी है, जबकि तीन टीमों ने प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इनमें दिल्ली, गुजरात और मुंबई की टीम शामिल है।

WPL 2025 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली तीन टीमों का ऐलान हो गया है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर वन होगी, जो सीधे फाइनल खेलेगी। फिलहाल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ्स में जगह बना ली है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स टीम टूर्नामेंट के प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस समय दिल्ली कैपिटल्स 7 मैचों में 5 मुकाबले जीतकर शीर्ष पर है, जिसके खाते में 10 अंक हैं और नेट रन रेट +0.396 का है। दूसरे पायदान पर गुजरात जायंट्स है, जिसने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं। गुजरात की टीम के खाते में 8 अंक हैं और नेट रन रेट +0.334 का है। तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस हैं, जिसने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और नेट रन रेट +0.267 का है। इन्हीं तीन टीमों ने प्लेऑफ्स में जगह बनाई है। नंबर वन टीम सीधे फाइनल खेलेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को एलिमिनेटर मैच में एकदूसरे से भिड़ना होगा।
नंबर चार पर पॉइंट्स टेबल में यूपी वॉरियर्स है, जिसने अपने सभी 8 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से 3 ही मुकाबले जीते हैं। टीम के खाते में 6 अंक हैं और नेट रन रेट -0.624 है। वहीं, डिफेडिंग चैंपियन, जिसने अच्छी शुरुआत इस टूर्नामेंट में की थी, लेकिन लगातार पांच मैच हारने के बाद टीम का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है। हालांकि, एक मुकाबला अभी बाकी है, उसको जीतने से सिर्फ इतना होगा कि टीम पांचवें से चौथे पायदान पर पहुंच सकती है। सात में से टीम 2 ही मुकाबले जीती है, जो कि टूर्नामेंट के इस सीजन के टीम के पहले दो मैच थे।