Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs RCB Pitch Report IPL 2025 Match 46 Arun Jaitley Stadium Delhi Records Highest Score and Toss Prediction

DC vs RCB Pitch Report: आज दिल्ली की पिच का कैसा रहेगा मिजाज, बैटर्स या बॉलर्स किसे मिलेगा फायदा?

DC vs RCB Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 46वां मैच आज खेला जाएगा। दोनों की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टक्कर होगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
DC vs RCB Pitch Report: आज दिल्ली की पिच का कैसा रहेगा मिजाज, बैटर्स या बॉलर्स किसे मिलेगा फायदा?

DC vs RCB Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 46वां मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। डीसी और आरसीबी का मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटा पहले होगा। दिल्ली मौजूदा सीजन में नौवां जबकि बेंगलुरु दसवां मैच खेलने उतरेगी। दोनों में आज पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने की जंग होगी। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली डीसी और रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली आरसीबी 12-12 अंकों के साथ तालिका में क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। जो भी टीम जीतेगी, वो 14 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच जाएगी। आइए, ऐसे में एक नजर डीसी बनाम आरसीबी मैच की पिच रिपोर्ट पर डालते हैं।

DC vs RCB पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह रहा है। यहां गेंदबाजों को पिच से मुश्किल से ही मदद मिलती है। बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के लिए गेंदबाजों को रक्षात्मक गेंदबाजी करनी पड़ रही है। हालांकि, स्पिनरों को थोड़ी सहायता मिलने की संभावना है। जारी सीजन में इस वेन्यू पर अब तक दो मैच खेले गए हैं, जिसमें कड़ी टक्कर देखने को मिली। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले का नतीजा तो सुपर ओवर में निकला था। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना ऐतिहासिक रूप से आसान रहा है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर लगाने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें:ये हैं RR से 'सुपर जीत' छीनने वाले दिल्ली के 5 'शेर', स्टार्क की दहाड़ सबसे घातक

अरुण जेटली स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स

मैच खेले: 92

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 44

दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 45

बेनतीजा मैच: 1

टाई मैच: 2

पहली पारी का औसत स्कोर: 173

हाईएस्ट स्कोर: 266

सबसे बड़ा टारगेट चेज: 219

सबसे कम स्कोर का बचाव: 143

अरुण जेटली स्टेडियम में DC के आंकड़े

मैच खेले: 84

मैच जीते: 36

मैच हारे: 45

टाई: 2

बेनतीजा मैच: 1

उच्चतम स्कोर: 257

लोएस्ट स्कोर: 66

ये भी पढ़ें:कोहली को लेकर उठा ये सवाल तो RCB कोच ने दिया बेबाक बयान, कहा- उन्हें तय करना है…

डीसी बनाम आरसीबी हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दिल्ली और बेंगलुरु के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ने आपस में 32 मुकाबले खेले हैं। आरसीबी का इस दौरान पलड़ा भारी रहा है। आरसीबी ने डीसी से 19 मैच जीते हैं। वहीं, दिल्ली ने बेंगलुरु को 12 मैचों में धूल चटाई है। एक मैच बेनतीजा रहा। साल 2021 से डीसी ने आरसीबी के खिलाफ सात में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने आरसीबी के विरुद्ध छह मैच गंवाए हैं और चार में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025: अक्षर पटेल कैसे कप्तान हैं? दिल्ली के कोच ने बताई सबसे बड़ी खासियत

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, माधव तिवारी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, मोहित शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें