Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Questions raised over Virat Kohli play against spinners RCB Coach Rangarajan Says He just has to decide what

कोहली को लेकर उठा ये सवाल तो RCB कोच ने दिया बेबाक बयान, कहा- उन्हें बस तय करना है कि...

आरसीबी के स्पिन बॉलिंग कोच मालोलन रंगराजन ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बेबाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोहली को स्पिन के खिलाफ अतिरिक्त अभ्यास की जरूरत नहीं है।

Md.Akram भाषाSat, 26 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
कोहली को लेकर उठा ये सवाल तो RCB कोच ने दिया बेबाक बयान, कहा- उन्हें बस तय करना है कि...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्पिन गेंदबाजी कोच मालोलन रंगराजन ने विराट कोहली के आईपीएल 2025 में स्पिनरों के खिलाफ बेहतर स्ट्राइक रेट पर कहा कि इस भारतीय सुपर स्टार को स्पिन के खिलाफ अपने खेल को निखारने के लिए अतिरिक्त घंटे लगाने की जरूरत नहीं है। आईपीएल में पहले भी बीच के ओवरों में कोहली के स्पिनरों के खिलाफ खेलने पर सवाल उठाए गए हैं लेकिन पिछले साल की बात करें तो मालोलन ने कहा कि कोहली को अलग-थलग करना उचित नहीं है।

मालोलन ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘पिछले सत्र में केवल विराट ही ऐसा नहीं थे जो वांछित स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। बल्कि यह पूरी टीम थी। इसलिए मुझे लगता है कि पूरी टीम के साथ हुआ। और यही हुआ। यह पहला भाग है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा भाग व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली के बारे में है। उन्हें बाएं हाथ के स्पिन और लेग स्पिन के खिलाफ अतिरिक्त अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने 20-25 वर्षों तक बल्लेबाजी की है।’’

ये भी पढ़ें:कोहली और राहुल में कौन पड़ेगा भारी? DC और RCB में होगी नंबर-1 बनने की जंग

मालोलन ने कहा, ‘‘वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्हें बस यह तय करना है कि वह क्या करना चाहते हैं और किसी विशेष गेंदबाज से कैसे निपटना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह इतने लंबे समय से खेलने के बाद भी लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। जो मेरे लिए अविश्वसनीय है।’’ कोहली आईपीएल 2024 में 741 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसमें तेज गेंदबाजी और स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट क्रमशः 168.79 और 137.9 था।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 ऑरेंज कैप छीनने की दहलीज पर कोहली, हेजलवुड पर्पल कैप के नए दावेदार

मौजूदा सत्र के आधे से लीग मैच खेले जा चुके हैं और तेज गेंदबाजी तथा स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 147.76 और 140.57 है। अगर उनकी टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ती है तो कोहली रन बनाने वालों की सूची में भी शीर्ष पर आ सकते हैं। मालोलन ने कहा, ‘‘जिस तरीके के साथ वह हर ट्रेनिंग सत्र, हर मैच में आते हैं। इस देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्होंने शारीरिक रूप से (अपने स्पिन खेलने पर) कुछ खास काम किया है।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें