Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs MI Axar Patel takes A stunner By Boundary line Naman Dhir suvive watch video

अक्षर पटेल ने कैच पकड़ने के लिए झोंक दी पूरी ताकत, वीडियो देखने के बाद आप भी करेंगे सैल्यूट

  • दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फील्ड में शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री के पास पांच रन बचाए। कैच लेने के बाद वह खुद को संभाल नहीं सके लेकिन बाउंड्री बचाने में कामयाब रहे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
अक्षर पटेल ने कैच पकड़ने के लिए झोंक दी पूरी ताकत, वीडियो देखने के बाद आप भी करेंगे सैल्यूट

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान मुंबई के लिए तिलक वर्मा (59) ने सबसे ज्यादा रन बने। मुंबई की पारी के दौरान दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने मैदान पर अपनी शानदार फील्डिंग से पांच रन रोके। उनकी इस फील्डिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है।

मुंबई की पारी के 18वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर नमन धीर ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवा में शॉट खेला। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बाउंड्री के काफी करीब पहुंचकर गेंद को हवा में ही रोका। उन्होंने बाउंड्री के पास हवा में उछलते हुए गेंद को लपका लेकिन खुद को संभाल नहीं सके और जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री के पार चले जाएंगे तो उन्होंने गिरते समय गेंद को अपने दूर किया। वह कैच तो नहीं ले सके लेकिन उन्होंने टीम के लिए पांच रन बचाए।

अक्षर पटेल के इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है। कईयों का मानना है कि अगर वह ये कैच ले लेते तो जारी सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच होता। मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली ने कर दी बच्चों वाली गलती, RCB के खिलाड़ी भी रह गए हैरान

इस सत्र में पहली बार अपने मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बीच के ओवरों में विकेट गिरने से लग रहा था कि मुंबई 200 रन तक नहीं पहुंच सकेगी लेकिन वर्मा और नमन धीर (17 गेंद में नाबाद 38) ने 33 गेंद में 62 रन की साझेदारी करके इस आंकड़े को पार किया।

टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय दिल्ली के लिये कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव सबसे सफल रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये । स्पिनर विपराज निगम को भी दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने चार ओवर में 41 रन दे डाले । मिचेल स्टार्क ने तीन ओवर में 43 रन दिये ।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें