Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CWI Announces squad changes for crucial final leg of T20I Series vs England Andre Russell has been ruled out

वेस्टइंडीज ने बीच सीरीज में किया टीम में बदलाव, आंद्रे रसेल हुए आखिरी तीन मैचों से बाहर

  • इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच वेस्टइंडीज को दो बदलाव करने पड़े हैं। दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा ऑलराउंडर को मौका मिला है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 05:43 AM
share Share

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले इंग्लैंड ने जीत लिए हैं। इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। इस बीच वेस्टइंडीज की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनको बाएं टखने में मोच आ गई है। इसके अलावा टीम में कुछ नए चेहरे आपको देखने को मिलेंगे। यहां से वेस्टइंडीज के पास एक भी गलती करने का चांस नहीं है, क्योंकि एक हार की वजह से टीम सीरीज हार जाएगी।

आंद्रे रसेल की जगह ऑलराउंडर शमर स्प्रिंगर को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं, टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने दो मैचों का निलंबन पूरा कर लिया है। वे शमर जोसेफ की जगह सेंट लूसिया में सीरीज के महत्वपूर्ण अंतिम चरण के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। इस तरह आखिरी के तीन मैचों के लिए वेस्टइंडीज की टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार 14 नवंबर को खेला जाएगा। पहले दोनों मैच इंग्लैंड ने चेज करते हुए जीते हैं।

ये भी पढ़ें:अश्विन 'कंप्लीट' बॉलर नहीं हैं…लियोन से तुलना पर ये क्या बोल गया पूर्व स्पिनर

इस टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। तीनों मैचों का नतीजा रन चेज वाली टीमों के पक्ष में रहा था। ऐसा ही टी20 सीरीज के दो मैचों में देखने को मिला। ये सीरीज वैसे तो दोनों टीमों के लिए अहम है, लेकिन कई खिलाड़ी छाप छोड़ना चाहेंगे, क्योंकि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इसी महीने के आखिर में होना है।

वेस्टइंडीज की टी20 टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, टेरैंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें