Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Nathan Lyon More Complete Bowler Than R Ashwin Says Paul Adams

IND vs AUS: आर अश्विन 'कंप्लीट' बॉलर नहीं हैं...नाथन लियोन से तुलना पर ये क्या बोल गया पूर्व स्पिनर

  • दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स का कहना है कि आर अश्विन कंप्लीट बॉलर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अश्विन की तुलना में लियोन अधिक संपूर्ण गेंदबाज हैं।

Md.Akram भाषाTue, 12 Nov 2024 10:33 PM
share Share

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स ने मंगलवार को कहा कि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारत के रविचंद्रन अश्विन की तुलना में अधिक ‘कंप्लीट’ बॉलर हैं। लियोन के भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। 530 टेस्ट विकेट के साथ लियोन और 536 विकेट के साथ अश्विन दुनिया के दो सबसे मारक स्पिनर हैं। लेकिन अपने अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन के लिए लोकप्रिय हुए एडम्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज में दुनिया भर की पिचों पर बल्लेबाजों को परेशान करने की कुव्वत है।

एडम्स 45 टेस्ट मैच खेलकर 134 विकेट झटक चुके हैं। उनसे जब पूछा गया कि दोनों में से किसके पास दुनिया भर में सफल होने के लिए संपूर्ण रणनीति है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी लगता है कि उपमहाद्वीप और ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में प्रतिस्पर्धा करने के मामले में नाथन लियोन के पास अश्विन की तुलना में अधिक संपूर्ण खेल है।’’

एसए20 द्वारा कराई गई वर्चुअल बातचीत में 47 वर्षीय एडम्स ने कहा, ‘‘उसके (अश्विन) पास एक कैरम बॉल है जो गेंद को विपरीत दिशाओं में घुमा सकती है। लेकिन लियोन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत अधिक ओवर-स्पिन के साथ गेंदबाजी की है। इससे बल्लेबाजों को चुनौती मिलती है।’’ भारत के अहम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं और एडम्स को लगता है कि उनकी बहुत कमी खलेगी।

यह भी पढ़ें- सिर्फ एक्शन देखकर...बुमराह से भिड़ने के मूड में नया-नवेला ओपनर, BGT के लिए कर रहा ये स्पेशल तैयारी

एडम्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को देखते हुए शमी की काफी कमी खलेगी। ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछाल भरा विकेट भारत को दबदबा बनाने में मदद करता, अगर शमी टीम में शामिल होते। लेकिन यह भी चयनकर्ताओं के हाथ में नहीं है क्योंकि वह उबर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उसकी कमी खलेगी।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें