CSK vs MI Suryakumar yadav in splits after a reporter ask plan against uncapped ms dhoni एमएस धोनी के लिए क्या है मुंबई की प्लानिंग, सवाल सुनकर सूर्यकुमार ने लगाए ठहाके; जवाब ने जीता दिल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs MI Suryakumar yadav in splits after a reporter ask plan against uncapped ms dhoni

एमएस धोनी के लिए क्या है मुंबई की प्लानिंग, सवाल सुनकर सूर्यकुमार ने लगाए ठहाके; जवाब ने जीता दिल

  • भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्या से धोनी को लेकर सवाल किया गया, जिस पर हंस पड़े।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी के लिए क्या है मुंबई की प्लानिंग, सवाल सुनकर सूर्यकुमार ने लगाए ठहाके; जवाब ने जीता दिल

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को आईपीएल का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई फैंस को पहले ही मैच में झटका मिला है। क्योंकि पिछले सीजन में धीमी ओवर-रेट के कारण निलंबन के कारण हार्दिक पांड्या अपने शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव से एक रिपोर्टर ने अनकैप्ड धोनी को लेकर सवाल किया, जिसे सुनकर सूर्यकुमार खुद को हंसने से रोक नहीं पाए।

यह मैच आईपीएल 2025 के पहले डबल-हेडर का हिस्सा है, जिसमें दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। सूर्यकुमार ने हंसते हुए कहा, "क्या इतने सालों में कोई भी धोनी को नियंत्रित कर पाया है?"

उन्होंने आगे कहा, ''चेन्नई आने पर हमेशा उत्साह बना रहता है और उन्हें ड्रेसिंग रूम से बाहर आते देखना, हमेशा अच्छा लगता है। आप उनसे काफी अच्छी चीजें सीखते हैं और हम अब भी ऐसा करते हैं, जब भी हमें मौका मिलता है, हम उनसे बात करते हैं। मैं उन्हें फिर से देखने के लिए उत्साहित हूं, लेकिन मैं उनके खिलाफ़ आगे रहूंगा, इसलिए यह एक अच्छी चुनौती होगी।"

बीसीसीआई द्वारा अनकैप्ड को लेकर पुराना नियम फिर से लाया गया है, जिसमें एमएस धोनी आईपीएल 2025 में "अनकैप्ड" श्रेणी में खेलेंगे। इस नियम के अनुसार, जो खिलाड़ी पांच साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले हैं, उन्हें अनकैप्ड माना जाता है।

ये भी पढ़ें:मुंबई के खिलाफ मैच के लिए धोनी कर रहे स्पेशल तैयारी, देर रात तक की प्रैक्टिस

चेन्नई का मुंबई के खिलाफ हाल का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैच में से चार में चेन्नई ने जीत हासिल की। मुंबई में पिछले साल रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया था लेकिन तब उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और सबसे निचले स्थान पर रही थी। इस बार हालांकि उसकी टीम संतुलित नजर आ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए 43 साल की उम्र में वह जो कुछ भी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वह शानदार है। हमारे पास कुछ मजबूत चीजें है जिसका हम पिछले दो साल से अनुसरण कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वास्तव में कुछ भी नहीं बदला है और उम्मीद है कि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलना जारी रखेंगे। ’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |