कर्टनी वॉल्श का चोरी हो गया ये जरूरी सामान, एक हफ्ते से हैं बेहद परेशान; दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- जो कोई भी...
- Courtney Walsh Phones Got Stolen: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के फोर चोरी हो गए हैं। वॉल्श ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। वह एक हफ्ते से बेहद परेशान हैं क्योंकि लोग संपर्क नहीं कर पा रहे।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के फोर चोरी हो गए हैं। उनका शनिवार को सोशल मीडिया पर दर्द छलका है। वह एक हफ्ते से बेहद परेशान हैं क्योंकि लोग संपर्क नहीं कर पा रहे। 61 वर्षीय वॉल्श ने अपने करीबियों को एक पोस्ट के जरिए बताया कि जमैका और एंटीगुआ के नंबर फिलहाल बंद हैं। बता दें कि पूर्व कप्तान वॉल्श 15 साल से अधिक समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने नवंबर 1984 में डेब्यू किया और जनवरी 2000 में आखिरी मैच खेला।
वॉल्श ने 17 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफर्म 'एक्स' पर लिखा, ''पिछले शनिवार को मेरे फोन चोरी हो गए और आज तक कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में जो कोई भी मेरे जेए नंबर या एंटीगुआ नंबर पर संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, फिलहाल संपर्क नहीं कर पाएगा।'' वॉल्श की पोस्ट पर एक यूजर ने दिलचस्प कमेंट किया। यूजर ने कहा, '' सुनकर दुख हुआ। अगर चोर मिल जाए तो यह उचित है कि आप उसे गेंदबाजी करें और डराकर पूरी तरह से परेशान कर दें।''
वॉल्श के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस साल अपनी महिला टीम का कंसल्टेंट नियुक्त किया। हालांकि, जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेट टीम अक्तूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। गौरतलब है कि वॉल्श का शुमार क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होता है। उनके नाम आज भी वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट (746) लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 132 टेस्ट में 519 और 205 वनडे मैचों में 227 शिकार किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।