Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़County cricket took a dig at Virat Kohli Test retirement Indian fans will not like his action VIDEO

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर काउंटी क्रिकेट ने कसा तंज, भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी उनकी ये हरकत; VIDEO

वीडियो में बल्लेबाज बोल्ड और विकेट के पीछे आउट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हम तुम्हें दोष नहीं देते विराट।’

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर काउंटी क्रिकेट ने कसा तंज, भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी उनकी ये हरकत; VIDEO

विराट कोहली ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का मन बना रहे हैं। शनिवार, 10 मई को इस खबर के बाहर होने से क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मच गया है। हर कोई चाहता है कि विराट अभी कुछ साल और खेले। हालांकि इस बीच इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट ‘काउंटी क्रिकेट’ ने एक ऐसी हरकत की है जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी। कोहली के रिटायरमेंट पर उन्होंने तंज कसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

ये भी पढ़ें:लेकिन समय सही नहीं…सिद्धू ने की कोहली के रिटायरमेंट लेने के फैसले की तारीफ

वीडियो में बल्लेबाज बोल्ड और विकेट के पीछे आउट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘हम तुम्हें दोष नहीं देते विराट।’

ये भी पढ़ें:कब IPL होगा बहाल, सामने आई तारीख; BCCI जल्द कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान

जब भी भारतीय टीम विदेश का दौरा करती है तो अकसर मेजबान टीम टूर शुरू होने से पहले ऐसी हरकतें करती है, मगर फिलहाल यह समय सही नहीं है। ऐसे में फैंस काउंटी क्रिकेट की इस हरकत पर खूब भड़क रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, ‘मेरा आदमी तब से ऐसा कर रहा है जब से आपके पास ब्रॉड और जिमी थे। तो अब जिमी या ब्रॉडी के बिना आपके नए टिनपॉट गेंदबाज़ क्या कर सकते हैं?’

विराट कोहली को स्लेजिंग से काफी मोटिवेशन मिलती है, इस वजह से एक फैन ने लिखा, ‘कृपया और भी ऐसा ही करें। विराट को पूरी ताकत से वापसी करने के लिए यही सब देखने की जरूरत है!’

एक फैन ने लिखा, ‘उसने शायद आपके पूरे गांव के कुल रनों से ज़्यादा रन बनाए हैं। बैठ जाओ।’

एक फैन ने इंग्लैंड की टीम को रोस्ट करते हुए लिखा, ‘उन्होंने मौजूदा इंग्लैंड टीम से अधिक शतक बनाए है।’

बता दें, विराट कोहली ने अधिकारिक रूप से अभी तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। बीसीसीआई ने फिर से उन्हें इस फैसले पर विचार करने को कहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ता अगले कुछ हफ्तों में इंग्लैंड टूर के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले वह एक बार फिर विराट कोहली से बात करेंगे।

कोहली अगर फिर भी नहीं मानते तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास लिया है। ऐसे में भारत एक कम अनुभव वाली टीम के साथ इंग्लैंड जाएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें