विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर काउंटी क्रिकेट ने कसा तंज, भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी उनकी ये हरकत; VIDEO
वीडियो में बल्लेबाज बोल्ड और विकेट के पीछे आउट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हम तुम्हें दोष नहीं देते विराट।’

विराट कोहली ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का मन बना रहे हैं। शनिवार, 10 मई को इस खबर के बाहर होने से क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मच गया है। हर कोई चाहता है कि विराट अभी कुछ साल और खेले। हालांकि इस बीच इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट ‘काउंटी क्रिकेट’ ने एक ऐसी हरकत की है जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी। कोहली के रिटायरमेंट पर उन्होंने तंज कसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
वीडियो में बल्लेबाज बोल्ड और विकेट के पीछे आउट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘हम तुम्हें दोष नहीं देते विराट।’
जब भी भारतीय टीम विदेश का दौरा करती है तो अकसर मेजबान टीम टूर शुरू होने से पहले ऐसी हरकतें करती है, मगर फिलहाल यह समय सही नहीं है। ऐसे में फैंस काउंटी क्रिकेट की इस हरकत पर खूब भड़क रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, ‘मेरा आदमी तब से ऐसा कर रहा है जब से आपके पास ब्रॉड और जिमी थे। तो अब जिमी या ब्रॉडी के बिना आपके नए टिनपॉट गेंदबाज़ क्या कर सकते हैं?’
विराट कोहली को स्लेजिंग से काफी मोटिवेशन मिलती है, इस वजह से एक फैन ने लिखा, ‘कृपया और भी ऐसा ही करें। विराट को पूरी ताकत से वापसी करने के लिए यही सब देखने की जरूरत है!’
एक फैन ने लिखा, ‘उसने शायद आपके पूरे गांव के कुल रनों से ज़्यादा रन बनाए हैं। बैठ जाओ।’
एक फैन ने इंग्लैंड की टीम को रोस्ट करते हुए लिखा, ‘उन्होंने मौजूदा इंग्लैंड टीम से अधिक शतक बनाए है।’
बता दें, विराट कोहली ने अधिकारिक रूप से अभी तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। बीसीसीआई ने फिर से उन्हें इस फैसले पर विचार करने को कहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ता अगले कुछ हफ्तों में इंग्लैंड टूर के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले वह एक बार फिर विराट कोहली से बात करेंगे।
कोहली अगर फिर भी नहीं मानते तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास लिया है। ऐसे में भारत एक कम अनुभव वाली टीम के साथ इंग्लैंड जाएगा।