Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Navjot Singh Sidhu praised Virat Kohli Test Retirement decision said but the time is not right

नवजोत सिंह सिद्धू ने की विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने के फैसले की तारीफ, बोले- लेकिन समय सही नहीं…

सिद्धू ने कोहली को लेकर कहा कि उनका इरादा सही है, उनका उद्देश्य नेक है - कि पुरानी व्यवस्था बदलनी चाहिए, और उसकी जगह नई व्यवस्था आनी चाहिए। लेकिन समय और अवसर उपयुक्त नहीं हैं, क्योंकि भारत का गौरव और प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
नवजोत सिंह सिद्धू ने की विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने के फैसले की तारीफ, बोले- लेकिन समय सही नहीं…

पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का मानना ​​है कि इंग्लैंड में आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की मौजूदगी अहम होगी। सिद्धू की यह टिप्पणी कल (10 मई) सुर्खियों में आई उन खबरों के बाद आई है, जिनमें कोहली द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी देने की बात कही गई थी। 36 साल कोहली पिछले कुछ महीनों से टेस्ट फॉर्म में खराब हैं, पिछले 10 मैचों में उनका औसत 23 से कम रहा है। कोहली ने 2020 के बाद से 39 टेस्ट में केवल तीन बार 100 का आंकड़ा पार किया है।

कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावना के बारे में बात करते हुए सिद्धू ने कहा, "विराट कोहली के इस निर्णय ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। हम एक ऐसे दौरे पर जा रहे हैं जो अन्य टेस्ट खेलने वाले देशों के लिए भी सबसे कठिन लिटमस टेस्ट है। मैं क्यों कह रहा हूं कि कोहली इंग्लैंड में हमारे 'चमकते कवच में शूरवीर' हो सकते हैं? क्योंकि उनके पास अनुभव है, खासकर रोहित शर्मा के जाने के बाद। आप इंग्लैंड में एक अनुभवहीन टीम नहीं भेज सकते।"

उन्होंने आगे कहा, 'उनका इरादा सही है, उनका उद्देश्य नेक है - कि पुरानी व्यवस्था बदलनी चाहिए, और उसकी जगह नई व्यवस्था आनी चाहिए। लेकिन समय और अवसर उपयुक्त नहीं हैं, क्योंकि भारत का गौरव और प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।"

रोहित शर्मा ने अभी कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है, ऐसे में अगर विराट कोहली भी संन्यास ले लेंगे तो इंग्लैंड दौरे पर भारत एक कम अनुभव की टीम के साथ जाएगा। टीम में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम का भार उठाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें