बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चेतेश्वर पुजारा की भविष्यवाणी, बोले- मेरा दिल कहता है कि भारत जीतेगा, लेकिन…
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने भविष्यवाणी की और कहा कि मेरा दिल कहता है कि भारत जीतेगा, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। उनके पास अनुभवी खिलाड़ी हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं। उन दोनों सीरीजों में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन चेतेश्वर पुजारा ने किया था। हालांकि, 2024-25 की बीजीटी के लिए चेतेश्वर पुजारा टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से जुड़े हैं। वे इस बार क्रिकेटर नहीं, बल्कि कमेंटेटर के रूप में नजर आने वाले हैं। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने भविष्यवाणी की और बताया है कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कौन जीत सकता है? उन्होंने कहा कि मेरा दिल कहता है कि भारत सीरीज जीतेगा, लेकिन उन्होंने ये भी माना है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है।
चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में मीडिया से बात करते हुए एक नहीं, बल्कि दो बार इस बात को स्वीकार किया है कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारी है। भले ही टीम इंडिया ने पिछली दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में क्यों ना जीती हों। चेतेश्वर पुजारा ने कहा, "मेरा दिल कहता है कि टीम इंडिया ये सीरीज जीतेगी, लेकिन ये भी मानना होगा कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस बार भारी है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो भी और मौजूदा परिस्थितियों को देखें तो भी उनका पलड़ा भारी ही है। उनके पास अनुभवी बल्लेबाज हैं और अनुभवी गेंदबाज हैं। भारत के पास ऐसा नहीं है।"
पुजारा की बात सही भी है, क्योंकि भारतीय टीम हाल ही में 3-0 से घर पर टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मध्य क्रम के बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई अन्य अनुभवी पेसर नहीं है। इसके साथ-साथ समस्या इस बात की भी है कि अगर स्पिनर को खिलाया जाए तो किसे खिलाया जाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनके तीन तेज गेंदबाजों ने 900 विकेट (जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस) लिए हैं, जबकि भारत का पूरा पेस अटैक कुल मिलाकर 300 विकेट भी नहीं निकाल पाया है। हालांकि, ये भी भूलना नहीं चाहिए कि जब भारत ने पिछली सीरीज यहां जीती थी तो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।