Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cheteshwar Pujara created a stir by scoring his 66th first class century join Sachin Gavaskar Dravid Club

चेतेश्वर पुजारा ने 66वां फर्स्ट क्लास शतक ठोक मचाई धूम, सचिन-गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में हुए शामिल

  • Cheteshwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ फिर धूम मचाई है। यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 66वां शतक है। वह सचिन-गावस्कर और द्रविड़ के बाद ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

Cheteshwar Pujara Century: टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में अपना 25वां शतक ठोक एक बार फिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पुजारा ने सौराष्ट्र के 578 के स्कोर के स्कोर का पीछा करते हुए पहली पारी में 197 गेंदों पर यह शतक पूरा किया। यह पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर का 66वां शतक है। इसी के साथ वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं। पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 हजार रन का जादुई आंकड़ा भू छुआ। भारतीयों में पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद चौथे सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:11 घंटों में न्यूजीलैंड ने दो बार रचा इतिहास, भारत से UAE तक मना जश्न

पुजारा ने अपनी 273वीं पारी के दौरान 21,000 फर्स्ट क्लास रन पूरे किए। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से टेस्ट टीम से बाहर रहने के बावजूद, पुजारा ने लाल गेंद के सर्किट में रन बनाना जारी रखा है। 36 वर्षीय पुजारा ने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में आठ मैचों में 69.08 की औसत से 829 रन बनाए थे।

वहीं 2024 में भी पुजारा के बल्ले से रनों के निकलने का सिलसिला नहीं रुका है। इस साल सौराष्ट्र और ससेक्स के लिए खेले 16 फर्स्ट क्लास मैचों में वह अभी तक 6 शतक ठोक चुके हैं।

पुजारा के 25 शतकों से रणजी ट्रॉफी में सक्रिय खिलाड़ियों में केवल पारस डोगरा (30) ही उनसे आगे हैं। लगभग 7500 रनों के साथ, पुजारा सीतांशु कोटक के बाद सौराष्ट्र के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

ये भी पढ़ें:इमर्जिंग एशिया कप में भारत का दूसरा मैच आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

25834 - सुनील गावस्कर

25396 - सचिन तेंदुलकर

23784 - राहुल द्रविड़

21015* - चेतेश्वर पुजारा

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय

81 – सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर

68 – राहुल द्रविड़

66 – चेतेश्वर पुजारा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें