Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy Navjot Sidhu makes history with Gautam Gambhir India coach falls in trap

नवजोत सिद्धू के जाल में फंसे कोच गौतम गंभीर, ना चाहते हुए भी करना पड़ा यह काम; वीडियो वायरल

  • Champions Trophy: भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही पूरा देश सेलिब्रेशन में डूब गया। खिलाड़ियों ने भी जमकर मस्ती की। इसमें सबसे खास रहा कोच गौतम गंभीर का डांस। इस असंभव टास्क को अंजाम दिया सिद्धू ने।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
नवजोत सिद्धू के जाल में फंसे कोच गौतम गंभीर, ना चाहते हुए भी करना पड़ा यह काम; वीडियो वायरल

Champions Trophy: भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही पूरा देश सेलिब्रेशन में डूब गया। खिलाड़ियों ने भी जमकर मस्ती की। इसमें सबसे खास रहा कोच गौतम गंभीर का डांस। गौतम गंभीर मुस्कुराते भी बहुत मुश्किल से हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने गंभीर से भी डांस करा लिया। यह वाकया उस वक्त हुआ जब कमेंट्री टीम गौतम गंभीर का इंटरव्यू कर रही थी। इससे पहले हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का इंटरव्यू हो चुका था। लेकिन असली मजा तो गंभीर के इंटरव्यू के दौरान ही आया।

गंभीर ने शेर भी सुना डाला
मैच के बाद नवजोत सिद्धू कोच गौतम गंभीर का इंटरव्यू ले रहे थे। जैसे ही बातचीत शुरू हुई, गौतम ने कहा-मुझे छोड़ो, आप अपना शेर सुनाओ...। इसके बाद गौतम ने कहा-अच्छा मैं सुना दूं क्या। यह सुनते ही सिद्धू ने कहा- सुना दो यार। आज नहले पर दहला मार दो। आज मेरा शेर खत्म है। फिर गौतम गंभीर ने शेर सुनाया, ‘फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब...’। उन्होंने इसके आगे की लाइन सिद्धू से पूरा करने के लिए कहा। इसके बाद सिद्धू ने आगे की लाइन बोली, ‘सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते’।

डांस के लिए नहीं हुए राजी
इसके बाद सिद्धू ने गौतम गंभीर से कहाकि यह तो ठीक है। आज एक और इतिहास रच दो यार। सिद्धू ने कहाकि मेरी गुजारिश है। बड़े भाई की गुजारिश है। आज भंगड़ा कर दो यार। यह सुनते ही गौतम गंभीर मना करने लगे। उन्होंने कहा, ‘अरे नहीं, मैं चला जाऊंगा।’ इसके बाद सिद्धू और आकाश चोपड़ा किसी तरह से गौती को रोकते हैं। फिर सिद्धू खुद ही गाना शुरू कर देते हैं। सिद्धू खुद डांस भी शुरू करते हैं। फिर वह गंभीर से कहते हैं कि चलो हाथ ही उठा दे। इसके बाद गौतम दोनों हाथ उठाकर सिद्धू की बात रख लेते हैं।

ये भी पढ़ें:चैंपियन बनने के बाद विराट ने छूए शमी की मां के पैर, वीडियो जीत लेगा आपका दिल
ये भी पढ़ें:जब मैं खेल को अलविदा कहूं…विराट कोहली ने कह दी अपने दिल की बात
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनी टीम इंडिया, देखिए जीत और जश्न की यादगार तस्वीरें

गंभीर के लिए इस जीत के मायने
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की जीत गौतम गंभीर के लिए बतौर कोच काफी मायने रखती है। इसकी वजह है कि द्रविड़ के बाद जबसे उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी, टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। भारत ने श्रीलंका में वनडे श्रृंखला गंवाई। 28 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत श्रीलंका से कोई वनडे सिरीज हारा। वहीं, घरेलू टेस्ट सिरीज में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। यहां पर भी 12 साल का अजेय सिलसिला टूटा था। इन सबके बाद बची-खुची कसर ऑस्ट्रेलिया में निकल गई, जहां भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से शिकस्त खाई। ऐसे में कई सवाल उठने लगे थे, जिनके जवाब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर दे दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।