Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli touched Mohammed Shami s mother s feet and clicked a picture with his family

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने छूए मोहम्मद शमी की मां के पैर, वीडियो जीत लेगा आपका दिल

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद मोहम्मद शमी ने विराट कोहली से रिक्वेस्ट की थी कि उनकी मां आपसे मिलना चाहती हैं। विराट भी उनके पास गए और शमी के मां के पैर छूए। वीडियो आपका दिल जीत लेगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने छूए मोहम्मद शमी की मां के पैर, वीडियो जीत लेगा आपका दिल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मोहम्मद शमी से जुड़ा हुआ है, क्योंकि विराट कोहली ने मैच के बाद मोहम्मद शमी के परिवार से मुलाकात की। इसमें कुछ नई बात नहीं थी, क्योंकि अक्सर खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों के परिवार वालों से मिलते रहते हैं। इसमें देखने वाली बात ये थी कि विराट कोहली साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की मां से मिले तो उनके पैर छूए और फिर उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराईं।

दरअसल, जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी खत्म हो चुकी थी। भारतीय खिलाड़ी अपना विनिंग मेडल और व्हाइट जैकेट हासिल कर चुके थे तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली से रिक्वेस्ट की कि उनकी मां उनसे मिलना चाहती हैं। विराट ने भी देर नहीं की। वे शमी के साथ उनकी मां के पास आए और उनके पैर छूए। इसके बाद शमी के मां और उनके परिवार वालों के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आप देखेंगे तो आपका दिन भी बन जाएगा।

विराट कोहली हमेशा अपने से बड़ों को सम्मान देते रहे हैं और बात जब किसी खिलाड़ी के माता-पिता की होती है तो वे अक्सर पैर छूते नजर आते हैं। आईपीएल के मैच के दौरान विराट कोहली ने भरे मैदान पर अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छूए थे। वह वीडियो आज तक वायरल होता आ रहा है। वहीं, अगर मोहम्मद शमी की बात करें तो लोग उन पर सवाल उठा रहे थे कि उन्होंने मैच की वजह से रोजा नहीं रखा, लेकिन शमी अपने मजहब को देश से आगे नहीं रखते। वे पहले देश की सेवा करना चाहते हैं और फिर धर्म को मानते हैं। ऐसा वे एक या दो नहीं, बल्कि कई बार कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।