Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 schedule where CT final will held if team india or pakistan qualify for final check full details

भारत फाइनल में पहुंचा तो कहां होगा खिताबी मुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में छिपा है राज

  • आईसीसी ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर भारत और पाकिस्तान के मैचों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार (24 दिसंबर) को 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फुल कार्यक्रम की घोषणा की। 4 स्थानों पर होने वाले टूर्नामेंट में भारत अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा, जिसमें 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भारत के आखिरी चरण तक पहुंचने पर नॉकआउट में होने वाले मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

19 फरवरी से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अंतिम-4 के लिए अगर क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। आईसीसी आयोजनों में जैसा कि होता आया है, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो ये मैच दुबई में खेला जाएगा। वहीं भारत अगर अंतिम-4 के लिए क्वालीफाई करता है तो वह दुबई में होने वाला पहला सेमीफाइनल खेलेगा, जबकि पाकिस्तान की टीम दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी, जोकि लाहौर में होगा। दोनों सेमीफाइनल में रिजर्व डे होंगे। आईसीसी ने पुष्टि की है कि फाइनल में भी रिजर्व दिन होगा।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस देश में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इसका फाइनल नौ मार्च को होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर गतिरोध समाप्त होने के बाद टूर्नामेंट का कार्यक्रम काफी विलंब से जारी हुआ। इसमें आईसीसी ने भारत के मैचों को उसके इच्छानुसार तटस्थ स्थान पर रखा है। आईसीसी ने 2027 तक भारत में होने वाले वैश्विक आयोजनों के लिए पाकिस्तान के लिए भी समान व्यवस्था की है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है-

19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची

20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची

22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

एक मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची

दो मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

चार मार्च - पहला सेमीफाइनल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

पांच मार्च - दूसरा सेमीफाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

नौ मार्च - फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (अगर भारत क्वालीफाई करता है तो दुबई)।

भारत अगर क्वालीफाई करता है तो पहला सेमीफाइनल खेलेगा। पाकिस्तान अगर क्वालीफाई कर लेता है तो दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें