Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Pakistan Cricket Board share new look Gaddafi Stadium video

PCB ने शेयर की नए लुक में तैयार गद्दाफी स्टेडियम की पहली झलक, खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच

  • कराची, लाहौर और रावलपिंडी के आयोजन स्थलों में अब भी निर्माण कार्य चल रहा है। पाकिस्तान को कुछ ही दिनों में आईसीसी को इसे सौपना है लेकिन इसमें देरी हो रही है, वहीं पीसीबी ने गद्दाफी स्टेडियम की वीडियो शेयर की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
PCB ने शेयर की नए लुक में तैयार गद्दाफी स्टेडियम की पहली झलक, खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए कराची और लाहौर के स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करवा रहा है। हालांकि पाकिस्तान द्वारा टूर्नामेंट से ठीक पहले स्टेडियम को नया रूप देने का फैसला अब उस पर ही भारी पड़ रहा है। क्योंकि टूर्नामेंट को शुरू होने में अब सिर्फ तीन सप्ताह बचे हैं और अभी तक स्टेडियम में काम जारी है। इस बीच गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दुधिया रोशनी में डूबे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की कुछ तस्वीरें दिखाई गई है।

कराची के नेशनल स्टेडियम के महा प्रबंधक अरशद खान ने कहा कि स्टेडियम के नवीनीकरण का काम जनवरी में पूरा हो जाएगा और पांच फरवरी को इसे पीसीबी को सौंप दिया जाएगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की भी यही स्थिति है। पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 12 अरब पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है और इसे देश के तीन स्टेडियमों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान के स्टेडियमों के अधूरे कामों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसके कारण पीसीबी अपनी तैयारियों को दिखाने के लिए उत्सुक है और उसने गद्दाफी स्टेडियम के नए बने स्टैंड्स का वीडियो शेयर किया है।

ये भी पढ़ें:डेब्यू मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के इन सितारों ने चमक बिखेरी, इंग्लिस ने ठोका शतक

भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो ये मैच दुबई में खेला जाएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें