कीवी बैटर ने ठोका लिस्ट ए का फास्टेस्ट दोहरा शतक, टूटा हेड-जगदीशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक कीवी बैटर ने ध्वस्त कर डाला है। यह रिकॉर्ड पहले ट्रैविस हेड और एन जगदीशन के नाम दर्ज था। चाड बोज ने 103 गेंदों पर डबल सेंचुरी ठोकी है।
न्यूजीलैंड के बैटर चाड बोज ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड और भारतीय क्रिकेटर एन जगदीशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। चाड ने कैंटरबरी के लिए बैटिंग करते हुए ओटागो के खिलाफ 103 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया, जो लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक है। ट्रैविस हेड और एन जगदीशन ने इससे पहले 114-114 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था, लेकिन चाड ने इन दोनों को काफी पीछे छोड़ दिया है। ट्रैविस हेड ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 2021-22 मार्श कप में यह कारनामा कर दिखाया था, वहीं जगदीशन की बात करें तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 गेंदों पर डबल सेंचुरी लगाई थी।
बोज ने कहा कि उन्हें इस पारी पर विश्वास नहीं हो रहा है और यह बात अंदर उतरने में दो-तीन दिन लेगी। बोज ने कहा कि आप इस तरह की पारियां प्लान नहीं कर सकते हैं और यह नैचुरली आप खेलते हैं। चाड ने इस पारी के दौरान कुल 27 चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने 110 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर कैंटरबरी ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 343 रन बनाए। चाड के अलावा उनकी टीम से और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया। उनकी टीम के दूसरे बेस्ट स्कोरर जकारी फॉल्क्स रहे, जिन्होंने 46 गेंदों पर नॉटआउट 49 रनों की पारी खेली।
जवाब में ओटागो की पूरी टीम महज 103 रनों पर सिमट गई और कैंटरबरी ने 240 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। चाड न्यूजीलैंड की ओर से छह वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। उनके नाम पर कुल 99 वनडे इंटरनेशनल जबकि 187 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।