शाकिब अल हसन बॉलिंग ऐक्शन टेस्ट में फेल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका
- बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बॉलिंग ऐक्शन टेस्ट में फेल हो गए हैं। बल्लेबाज के तौर पर वे चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकते हैं। हालांकि, ऑलराउंडर के तौर पर वे टीम में ज्यादा फिट बैठते हैं।
बांग्लादेश की टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन पर करियर के आखिरी पड़ाव पर बॉलिंग ऐक्शन लीगल ना होने का आरोप लगा। इंग्लैंड में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए उन पर ये आरोप लगा। इसके बाद उनको बॉलिंग से सस्पेंड कर दिया गया और अब उनको बॉलिंग ऐक्शन के टेस्ट से गुजरना पड़ा है। हालांकि, इसमें उनके फेल होने की खबर है। ऐसे में इस महान ऑलराउंडर को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इनके आगे गेंदबाजी करने के चांस कम लग रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में खुलासा किया था कि पूर्व कप्तान को सभी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है।
पिछले महीने चेन्नई के श्री रामचंद्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में एक इंडिपेंडेंट असेसमेंट टेस्ट किया गया था। चेन्नई में यह असेसमेंट तब किया गया था, जब शाकिब इंग्लैंड में शुरुआती टेस्ट पास करने में विफल रहे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि शाकिब को बल्लेबाज के रूप में खेलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, एक बल्लेबाज के तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चाहेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा पहले ही हो चुका है। ऐसे में टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायलमेंट ले चुके शाकिब के लिए आगे की राह बहुत ही कठिन है।
बता दें कि बीसीबी ने पहले टेस्ट में फेल होने के बाद आधिकारिक मीडिया रिलीज जारी करते हुए कहा था, "इंग्लैंड में लॉफबोरो विश्वविद्यालय के टेस्ट सेंटर में प्रारंभिक इंडिपेंडेंट असेसमेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से खिलाड़ी का मौजूदा निलंबन भी जारी रहेगा। गेंदबाजी निलंबन को हटाने के लिए एक सफल रीअसेसमेंट की आवश्यकता है। हालांकि, शाकिब वर्तमान में गेंदबाजी करने में असमर्थ हैं, लेकिन वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों में बल्लेबाज के रूप में खेलना जारी रख सकते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।