Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben stokes is again ready to take retirement back from white ball cricket if Brendon mccullum wants

एक बार फिर से रिटायरमेंट वापस लेने के लिए तैयार हैं बेन स्टोक्स, बताया किसके कहने पर करेंगे ऐसा?

  • बेन स्टोक्स एक बार फिर से रिटायरमेंट वापस लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि किसके कहने पर वे ऐसा कर सकते हैं। वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम के लिए खेलना चाहते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 08:01 AM
share Share

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर से व्हाइट बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने शर्त रखी है कि वे एक शख्स के कहने पर ही वापसी कर सकते हैं। मंगलवार को बेन स्टोक्स ने संकेत दिया कि वह इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। स्टोक्स ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वे चोट के कारण नहीं खेले थे, लेकिन अब उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की इच्छा जाहिर की है।

2019 वर्ल्ड कप की विजेता और 2022 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड के लिए फाइनल्स में दमदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स अभी भी फिट नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि अगर टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम चाहते हैं कि वे वापसी करें तो वे इसके लिए तैयार रहेंगे। इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच के दौरान ग्राउंड से स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बेन स्टोक्स ने कहा, "यह सफेद गेंद वाली टीम एक नई दिशा में आगे बढ़ गई है। हमने कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाओं को उभरते देखा है, उनमें से एक का उल्लेख करना चाहूंगा: जैकब बेथेल, जो मुझे लगता है कि एक सुपरस्टार बनने जा रहा है।"

ये भी पढ़ें:कानपुर में बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा, जानिए क्या कहती है वेदर रिपोर्ट

स्टोक्स ने आगे कहा, "मैंने इंग्लैंड के लिए काफी सीमित ओवरों की क्रिकेट खेली है और खेल के इस प्रारूप में मैंने जो हासिल किया है उससे मैं काफी खुश और संतुष्ट हूं।" स्टोक्स ने आगे कहा अगर किसी तरह उनको टीम में शामिल करने की योजना बनती है तो यह अच्छी बात होगी। उन्होंने कहा, "अगर मुझे फोन (ब्रेंडन मैकुलम से) आता है और पूछा जाता है कि ‘क्या आप आकर खेलना चाहते हैं?’ तो निश्चित रूप से जवाब ‘हां’ होगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं बहुत निराश नहीं होऊंगा, क्योंकि इसका मतलब है कि कोई आया है और वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मैं बस आराम से बैठ सकता हूं और बाकी सभी को बाहर जाकर धमाका करते हुए देख सकता हूं।"

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें