Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kanpur weather Report India vs Bangladesh 2nd Test Match rain prediction of 93 percent on day 1 and 80 percent on day 2

Ind vs Ban: कानपुर में बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा, जानिए क्या कहती है वेदर रिपोर्ट

  • Ind vs Ban 2nd Test: कानपुर में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो कानपुर टेस्ट मैच के पहले दो दिन बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मैच का मजा थोड़ा सा किरकिरा हो सकता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 07:00 AM
share Share

Kanpur weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाना है। शुक्रवार से शुरू होने वाले इस मैच में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। इससे पहले चेन्नई में खेले गए मैच में बारिश ने खेल में खलल नहीं डाला था, लेकिन कानपुर में फैंस को थोड़ी बहुत निराशा से गुजरना पड़ सकता है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि मैच के पहले दो दिन ही बारिश होने की संभावना है, जबकि बाकी के तीन दिन ऐसा कुछ भी वेदर रिपोर्ट में नहीं बताया गया है।

एक्यूवेदर की कानपुर से जुड़ी वेदर रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो शुक्रवार 27 सितंबर को बारिश होने की संभावना 93 फीसदी है। इसके अलावा मैच के दूसरे दिन यानी 28 सितंबर को बारिश की संभावना 80 फीसदी तक है। ऐसे में पहले दो दिन थोड़ा बहुत खेल बारिश के कारण खराब हो सकता है। हालांकि, 29 सितंबर को 59 फीसदी और 30 सितंबर को महज 3 फीसदी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, मैच के आखिरी दिन यानी एक नवंबर को सिर्फ एक फीसदी बारिश का अनुमान है। ऐसे में पहले तीन दिन बारिश के कारण कुछ ओवरों की कटौती हो सकती है।

ये भी पढ़ें:अगारकर को मिली ईशान को इग्नोर करने की सलाह, 'पंत के अलावा किसी और के बारे में…'

सितंबर में अक्सर उत्तर प्रदेश में बारिश होती है और यही कारण है कि इस बार भी ऐसा होने का अनुमान है और इससे फैंस को झटका लग सकता है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को बारिश आने पर पूरी तरह से कवर कर दिया जाता है तो मैच जल्दी शुरू होने की संभावना होगा। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम में इस स्टेडियम का ठीक-ठाक है तो पानी भरने की इतना ज्यादा गुंजाइश नहीं है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और बीसीसीआई मिलकर काम करेंगे और मैच में ज्यादा विलंब नहीं होगा, लेकिन अगर बारिश लगातार होती है तो फिर मसला अलग हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें