Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़womens premier league BCCI announces WPL schedule tournament to start from 14th february

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, गुजरात-बेंगलुरु के बीच होगी पहली भिड़ंत

  • महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 14 फरवरी से गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

WPL 2025 schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट 14 फरवरी से 15 मार्च तक खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा में सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

महिला प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले इस बार चार वेन्यू पर खेले जाएंगे। मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु और वडोदरा में टूर्नामेंट के सभी 22 मैच खेल जाएंगे। विमेंस प्रीमियर लीग में 14 फरवरी से 11 मार्च तक लीग चरण मुकाबले होंगे। बेंगलुरु में आगामी सीजन के सबसे ज्यादा मैच आयोजित होंगे। बेंगलुर में 8 मैच, वडोदरा में 6, लखनऊ में 4 मुकाबले और मुंबई में प्लेऑफ के अलावा लीग स्टेज के 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे।

बड़ौदा टूर्नामेंट के पहले चरण की मेजबानी करेगा, जो शहर में पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग या डब्ल्यूपीएल का पहला आयोजन होगा। नवनिर्मित स्थल पर छह मैच खेले जाएंगे, उसके बाद टूर्नामेंट बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा, जहां भी छह मैच खेले जाएंगे। लखनऊ टूर्नामेंट के तीसरे चरण की मेजबानी करेगा। लीग चरण के अंतिम दो मैच, एलिमिनेटर और फाइनल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मौजूदा चैंपियन आरसीबी का पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जहां उनका सामना पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा।’’ विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा जिसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) अंतिम दो लीग मैच और दो प्ले ऑफ मुकबालों- एलिमिनेटर (13 मार्च) और फाइनल की मेज़बानी करेगा।’’

तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। पिछले सत्र के प्रारूप को जारी रखते हुए प्रत्येक दिन एक ही मैच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें