Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI banning Harry Brook for IPL withdrawal not harsh says Moeen Ali

हैरी ब्रूक को किया IPL से बैन...उनके ही देश के क्रिकेटर ने कहा- BCCI ने सही किया

  • इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है। इस तरह के ऐक्शन होने जरूरी हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
हैरी ब्रूक को किया IPL से बैन...उनके ही देश के क्रिकेटर ने कहा- BCCI ने सही किया

इंग्लैंड की टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली इस बात से हैरान नहीं है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई हैरी ब्रूक पर दो साल का बैन लगाने जा रही है। मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है। ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापिस लिया है।

मोईन ने ‘बीयर्ड बिफोर क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा, ‘‘यह सख्त नहीं है। मैं इससे सहमत हूं। कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं। इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है। बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं।" ब्रूक 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के इस सत्र से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अनुबंध से पीछे हट गए। उन्होंने कहा है कि वे नेशनल टीम को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़ें:इस बार रजत पाटीदार...आरसीबी के नए कप्तान पर बड़ी बात बोल गए विराट कोहली

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने जा रहे मोईन अली ने कहा, ‘‘उसे भूल जाइये, अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट ना हो। मैं इस नियम से सहमत हूं।’’ मोईन अली ने ये भी माना है कि उनकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स का कॉम्बिनेशन गड़बड़ा गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को सवा 6 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन में खरीदा था।

उन्होंने कहा, "उसके बाहर होने से उसकी टीम (दिल्ली कैपिटल्स) गड़बड़ा गई है। कोई भी टीम जो हैरी ब्रूक को खो देती है, वह थोड़ी गड़बड़ा जाती है और उन्हें अब सब कुछ फिर से व्यवस्थित करना होगा और इस तरह की चीजें करनी होंगी। अगर आप टूर्नामेंट से बाहर जाते हैं, तो नियम के अनुसार आप पर प्रतिबंध लगता है।" बीसीसीआई ने ऑक्शन से पहले ही सभी खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दे दी थी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें