Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI adds three players to extended player list of IPL 2025 mega Auction Jofra Archer Saurabh Netravalkar Hardik Tamore

BCCI ने IPL Mega Auction के लिए फाइनल लिस्ट में जोड़े 3 और खिलाड़ी, एक भारतीय को भी मिली जगह

  • BCCI ने IPL Mega Auction के लिए फाइनल लिस्ट में 3 और खिलाड़ी जोड़ लिए हैं। एक भारतीय को भी इसमें जगह मिली है। अमेरिका का भी एक क्रिकेटर इस बार आईपीएल में खेलता हुआ नजर आ सकता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 02:18 PM
share Share

IPL 2025 Mega Auction के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1000 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने फाइनल लिस्ट से बाहर कर दिया था। 574 खिलाड़ियों पर ही बोली लगनी थी, लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से ठीक पहले तीन और खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है। इनमें एक भारतीय, एक अमेरिकन और एक इंग्लिश प्लेयर है। इस तरह अब फाइनल लिस्ट में 577 खिलाड़ी हो गए हैं, जिनमें से 200 के करीब ऑक्शन में बिक सकते हैं।

आईपीएल मेगा ऑक्शन से ठीक पहले फाइनल लिस्ट में शामिल किए गए खिलाड़ियों में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, अमेरिका के सौरभ नेत्रावलकर और भारत के हार्दिक तैमोर हैं। इन खिलाड़ियों को स्पेशल रिक्वेस्ट के बाद फाइनल लिस्ट में जगह दी गई है। हो सकता है कि इन खिलाड़ियों रजिस्ट्रेशन कराया हो, लेकिन किसी भी टीम ने पहले उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई हो। हालांकि, बाद में किसी टीम के अनुरोध पर इनका नाम फिर से फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है। इनमें जोफ्रा आर्चर का केस अलग है।

ये भी पढ़ें:ऑक्शन से पहले ऑलराउंडर का खुलासा, कहा- पंजाब के लिए नहीं खेलना चाहता IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का मेगा ऑक्शन आज यानी रविवार 24 नवंबर और सोमवार 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने अबादी अल जोहर एरिना को चुना है। फाइनल लिस्ट में बीसीसीआई ने जिन खिलाड़ियों को बाद में चुना है। उनमें एक कैप्ड ओवरसीज (जोफ्रा आर्चर), कैप्ड एसोसिएट (नेत्रावलकर) और अनकैप्ड इंडियन (हार्दिक तैमोर) कैटेगरी में जगह मिली है।

जोफ्रा आर्चर को पहले बोर्ड ने एनओसी नहीं दी थी, लेकिन बाद में दो साल के बैन से बचने के लिए बोर्ड ने उनको एनओसी दे दी। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। वहीं, अन्य दोनों क्रिकेटर 30-30 लाख की बेस प्राइस में उपलब्ध होंगे। जोफ्रा आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। वे 2022 में चोट के कारण नहीं खेले थे और 2024 के सीजन से भी बाहर थे। 2023 में कुछ ही मैच खेले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें