Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB chief Mohsin Naqvi will become the new president of the Asian Cricket Council acc as soon as Jay Shah steps down

जय शाह के हटते ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष बनेंगे PCB चीफ मोहसिन नकवी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी जल्द ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। जय शाह का कार्यकाल पूरा होते ही उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Namita Shukla PTI, लाहौरTue, 30 July 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

एशियाई क्रिकेट परिषद (एशियन क्रिकेट काउंसिल) एसीसी का नया अध्यक्ष मोहसिन नकवी बन सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मौजूदा अध्यक्ष नकवी को रोटेशन नीति के तहत एसीसी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है। एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह हैं। हाल में एसीसी की बैठक में अध्यक्ष पद के मामले पर चर्चा की गई थी जिसमें नकवी अगले प्रमुख बनने की दौड़ में हैं।

एक सूत्र ने कहा, ‘जब एसीसी इस साल के अंत में बैठक करेगी तो यह पुष्टि करेगी कि नकवी दो साल के कार्यकाल के लिए अगले अध्यक्ष होंगे।’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह फिलहाल एसीसी अध्यक्ष हैं और उन्हें इस साल जनवरी में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए एक साल का एक्सटेंशन मिला था।

सूत्र ने कहा, ‘जब जय शाह पद से हटेंगे तो पीसीबी प्रमुख कार्यभार संभालेंगे।’ एसीसी ने हाल में एशिया कप 2025 के मेजबानी अधिकार भारत को दिए थे जिसमें यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जबकि 2027 चरण वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ फिलहाल चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर थोड़ा टेंशन में हैं। पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है, जो 2025 में फरवरी-मार्च में खेली जानी है। भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगा या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बीसीसीआई एक बार फिर आईसीसी के सामने हाइब्रिड मॉडल की मांग कर सकता है, जो एशिया कप के दौरान किया गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हालांकि इस बार किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं लग रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से मैसेज यहां तक आ गया है कि अगर भारत नहीं आता है, तो ऐसे में वो बिना भारत के ही चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन करा लेंगे।

ये भी पढ़ें:धमकियां मिलने पर भी हम हिन्दुस्तान गए और अब... शाहिद अफरीदी ने क्या कुछ कहा
ये भी पढ़ें:कप्तानी विवाद पर पहली बार खुलकर बोले शाहीन अफरीदी- मुझे इस बारे में सोचना पसंद ही नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें