कानपुर टेस्ट मैच की मेजबानी का हकदार नहीं, सस्पेंड करो…IND vs BAN टेस्ट मैच देख भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
- बासित अली का मानना है कि कानपुर को भविष्य में टेस्ट मैचों की मेजबानी नहीं करनी चाहिए और अगर दूसरा मैच ड्रॉ हो जाता है तो इसका WTC पॉइंट्स टेबल में मेजबान टीम पर बड़ा असर पड़ सकता है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि कानपुर को भविष्य में टेस्ट मैचों की मेजबानी नहीं करनी चाहिए और अगर भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच ड्रॉ हो जाता है तो इसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की पॉइंट्स टेबल में मेजबान टीम पर बड़ा असर पड़ सकता है। कानपुर टेस्ट शुरू होने के बाद से पहले दिन का केवल एक सत्र ही खेला जा सका है। इसके बाद अगले दो दिन में बारिश और खराब आउट फील्ड के चलते एक भी गेंद नहीं डली है।
बासित अली ने दो सुपर सोपर्स की उपलब्धता के बावजूद मैदान को खेलने के लिए तैयार करने में असमर्थता के लिए मैनेजमेंट की आलोचना की है।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पिछली रात से बारिश नहीं होने के बावजूद वे मैदान को सुखाने में कामयाब नहीं हो सके। दो सुपर सोपर्स के बाद भी मैदान गीला था। इसका मतलब है कि कवर्स अच्छे नहीं थे। जय शाह के बाद जो भी बीसीसीआई का अगला सचिव होगा, उसे कानपुर में टेस्ट मैच सस्पेंड कर देने चाहिए।"
रविवार को भले ही बारिश नहीं हुई, लेकिन मैदान पर अभी भी कुछ गीले पैच थे, जिसमें गेंदबाज के रन-अप एरिया के पास का एक पैच भी शामिल था। कवर हटाए जाने के बावजूद आउटफील्ड को सुखाया नहीं जा सका।
बासित ने कहा कि अगर खेल ड्रॉ हो जाता है, तो इससे WTC स्टैंडिंग में भारत की स्थिति पर बड़ा असर पड़ सकता है।
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैच ड्रॉ हो जाता है, तो यह परिणाम WTC स्टैंडिंग में भारत को प्रभावित कर सकता है। हर कोई सोच रहा है कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट जीत जाएगा। अगर एक मैच ड्रॉ हो जाता है, तो भारत मुश्किल में पड़ सकता है। कानपुर टेस्ट मैचों की मेजबानी करने का हकदार नहीं है।"
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 10 मैचों में सात जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ भारत के खाते में 71.67 प्रतिशत अंक है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। गत चैंपियन ने 12 मैचों में आठ जीत दर्ज की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।