15 साल के इंतजार के बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में जीता टेस्ट मैच, सीरीज में किया मेजबानों से हिसाब बराबर
- बांग्लादेश ने विदेशी सरजमीं पर पिछले 6 में से तीसरा टेस्ट मैच जीता है। दो टेस्ट मैच वे पाकिस्तान में जीत चुके हैं। हालांकि, इसके बाद दो टेस्ट भारत में और एक टेस्ट वेस्टइंडीज में हारे, लेकिन वेस्टइंडीज से हिसाब भी बराबर कर दिया।
बांग्लादेश की टीम ने 15 साल लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच जीता है। इतना ही नहीं, विदेशी सरजमीं पर बांग्लादेश की टीम ने पिछले 6 में से तीन मुकाबले जीते हैं। इनमें दो मुकाबले पाकिस्तान की सरजमीं पर बांग्लादेश ने जीते। हालांकि, इसके बाद भारत के खिलाफ वे दो मैच लगातार हारे और एक मैच वेस्टइंडीज में इसी सीरीज का हार गए। अब फिर से वे जीत की पटरी पर लौटे और उन्होंने मेजबान वेस्टइंडीज की टीम से हिसाब बराबर कर दिया। वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारियों में 200 के पार नहीं पहुंच पाई।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहली बार कोई टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से दो सीरीज बांग्लादेश ने जीती हैं और बाकी की 8 सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती हैं। 2024 की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। बांग्लादेश ने आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की सरजमीं पर साल 2009 में जीता था। उस दौरान टीम ने दोनों मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम की थी। हालांकि, इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज ने अपने लगातार सात मुकाबले हारे और अब जीत मिली।
इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 164 रन बनाए थे। ऐसे में बांग्लादेश पर फिर से हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन नाहिद राना ने पांच विकेट झटककर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 146 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी आई तो उन्होंने 268 रन बना दिए। इस तरह वेस्टइंडीज को 286 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब मे कैरेबियाई टीम 185 रन बनाकर ढेर हो गई और इस तरह मुकाबला बांग्लादेश ने 101 रनों के अंतर से जीतकर वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज में हिसाब बराबर कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।