Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Gopal took hat trick Hardik and Krunal Pandya was victim but his team Karnataka lost to Baroda in SMAT

श्रेयस गोपाल ने चटकाई शानदार हैट्रिक, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को बनाया शिकार; लेकिन...

  • श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक के लिए बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लगाई। हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को उन्होंने इस दौरान शिकार बनाया, लेकिन वे फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Dec 2024 05:53 AM
share Share
Follow Us on

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप फेज के मैच में श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक के लिए फिर से दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ चार विकेट निकाले, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। इस हैट्रिक में उन्होंने पांड्या ब्रदर्स यानी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का विकेट भी लिया। हालांकि, ये हैट्रिक उनके काम नहीं आई, क्योंकि कर्नाटक की टीम को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में बड़ौदा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में श्रेयस शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

श्रेयस गोपाल बड़ौदा के खिलाफ अपनी पारी का 11वां ओवर लेकर आए। उन्होंने पहली गेंद पर शाश्वत रावत को चलता किया, जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 37 गेंदों में 63 रन बना चुके थे। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने हार्दिक पांड्या को चलता किया। हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन श्रेयस ने उनको अपने काबू में पहली गेंद पर ही कर लिया। इसके बाद हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी के लिए और श्रेयस ने उनको भी चलता कर दिया।

इस तरह लगातार तीन गेंदों पर उनको तीन विकेट मिले और उन्होंने हैट्रिक पूरी की। इस मैच में श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर फेंके, 19 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए। हालांकि, उनकी ये दमदार गेंदबाज काम की नहीं रही, क्योंकि बड़ौदा ने इस मैच को 19वें ओवर में ही खत्म कर दिया। कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे, लेकिन बड़़ौदा ने शाश्वत और भानु पनिया की दमदार पारियों के दम पर मैच जल्दी खत्म कर दिया। फिनिशिंग टच पारी को विष्णु सोलंकी और शिवालिक शर्मा ने दिया। श्रेयस गोपाल की बात करें तो वे इसी टूर्नामेंट में एक मैच पहले फाइव विकेट हॉल भी प्राप्त कर चुके हैं। श्रेयस ने आईपीएल में भी हैट्रिक ली हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें