शेरफेन रदरफोर्ड के तूफानी शतक से कांपा बांग्लादेश, वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीता पहला वनडे
- शेरफेन रदरफोर्ड ने 295 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 80 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 113 रन बनाए, यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 8 दिसंबर को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने शेरफेन रदरफोर्ड के तूफानी शतक के दम पर 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। शेरफेन रदरफोर्ड ने 295 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 80 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 113 रन बनाए, यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था। शेरफेन रदरफोर्ड को उनकी उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने कप्तान मेहदी हसन मिराज (74) के अलावा सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन (60) और महमूदुल्लाह (50) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टॉप-3 बल्लेबाज बेंडन किंग 9, एविन लुईस 16 और कीसी कार्टी 21 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे।
21.4 ओवर में वेस्टइंडीज 94 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। तब कप्तान शे होप का साथ देने शेरफेन रदरफोर्ड आए और दोनों बल्लेबाजों ने 99 रनों की साझेदारी कर तबाही मचा दी। होप ने 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 86 रनों की शानदार पारी खेली।
शेरफेन रदरफोर्ड भी टीम को टारगेट के नजदीक पहुंचाकर 113 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।