WTC के इस चक्र से बांग्लादेश का सफर समाप्त, जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में हासिल किया ये स्थान
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के मौजूदा चक्र से बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया है। जीत के साथ बांग्लादेश ने इस चक्र की समाप्ति की। पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश की टीम 8वें नंबर पर विराजमान है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के 2023-25 के चक्र का समापन बांग्लादेश की टीम के लिए हो चुका है। बांग्लादेश की टीम ने इस चक्र में 12 मैच खेले, जिनमें से चार मैच जीते और 8 मुकाबले गंवाए। बांग्लादेश ने तीन मैच इनमें से विदेशी सरजमीं पर जीते। 6 में से सिर्फ एक ही मुकाबला बांग्लादेश ने अपनी घर पर खेलते हुए जीता। इसके अलावा टीम ने विदेशी सरजमीं पर खेले 6 टेस्ट मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को बांग्लादेश ने 1-1 से बराबर कर दिया। बांग्लादेश ने डब्ल्यूटीसी साइकिल का आखिरी मुकाबला जीता। टीम इस समय WTC की पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। इस मैच से पहले टीम 9वें स्थान पर थी। हालांकि, अभी वेस्टइंडीज के दो मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ बाकी हैं। ऐसे में बांग्लादेश की टीम सभी मैचों के बाद सबसे आखिरी स्थान पर भी पहुंच सकती है। बांग्लादेश की टीम WTC Final की रेस से काफी समय पहले ही बाहर हो गई थी।
WTC के इस चक्र में बांग्लादेश ने एक मैच घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद अब वेस्टइंडीज में एक मैच बांग्लादेश ने जीता। वहीं, बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 मैच में हार मिली थी और फिर टीम श्रीलंका के खिलाफ भी घर पर 2-0 से हार गई थी। इसके बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश ने हराया और फिर 2-0 से भारत से बांग्लादेश हारा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी घर पर बांग्लादेश का यही हाल रहा। इस तरह बांग्लादेश ने इस चक्र में कुल 12 में से 4 मैच जीते। उनका जीत प्रतिशत 31.25 का था, जो WTC फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।