बांग्लादेश का पाकिस्तान जैसा बुरा हाल, एक छोर पर भागे दोनों बल्लेबाज; Video हुआ वायरल
- बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों के सामने 190 रनों का टारगेट रखा। जाकर अली ने 72 रनों की तूफानी पारी खेली।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला किंग्सटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान एक हास्यपद घटना देखने को मिली जब बांग्लादेश के दो खिलाड़ी रन लेते हुए एक ही छोर की ओर दौड़ने लगे। बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ऐसा करता देख फैंस को पाकिस्तान की याद आ गई। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसी कई फनी घटनाएं देखी गई है। बात मुकाबले की करें तो बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों के सामने 190 रनों का टारगेट रखा। जाकर अली ने 72 रनों की तूफानी पारी खेली।
ये फनी रन आउट की घटना जाकर अली और शमीम हुसैन की ही है। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर जाकर ने मिड विकेट की दिशा में टैप कर दो रन लेने चाहे। पहले रन के लिए दोनों खिलाड़ी तेजी से दौड़े, मगर जब दूसरे रन की बारी आई तो शमीम ने अपने कमद वापस खींच लिए। दूसरे छोर से आ रहे जाकर खुद को रोक नहीं पाए और वह स्ट्राइकर एंड तक भागते रहे।
जब यह घटना घटी तो जाकर 17 के निजी स्कोर पर थे, हालांकि पारी का अंत होते-होते उन्होंने 72 रनों की पारी खेल इस रन आउट की भरपाई कर दी। देखें वीडियो-
बता दें, बांग्लादेश सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना चुका है। अगर टीम तीसरा मैच भी जीतने में कामयाब रहती है तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर पर सीरीज हराने के साथ-साथ उनका सूपड़ा साफ करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।