Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़hardik pandya need five wickets to break bhuvneshwar kumar record for most t20i wickets for india as pacer

हार्दिक पांड्या बन सकते हैं भारत के नंबर वन T20I बॉलर, खतरे में भुवनेश्वर कुमार का ये रिकॉर्ड

  • हार्दिक पांड्या के पास बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। अगर वह सीरीज में पांच विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो वह भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन जाएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 05:41 PM
share Share
Follow Us on

विश्व चैंपियन भारतीय टीम रविवार से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। इसके बाद अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम पर इस लय को बरकरार रखने की जिम्मेदारी होगी। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में हुई टी20 सीरीज के बाद पहली बार टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हार्दिक के पास बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

हार्दिक पांड्या के पास युजवेंद्र चहल द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक ने 6 विकेट लिए हैं। अगर वह आगामी सीरीज में चार विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बनेंगे।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड ने प्लेइंग XI का किया ऐलान, बेन स्टोक्स PAK के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

इस लिस्ट में दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। उन्होंने आठ विकेट लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर के नाम सात और अश्विन ने 6 विकेट चटकाए हैं। हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 86 विकेट लिए हैं। उनके पास भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। भुवनेश्वर टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर हैं। हार्दिक को उनको पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ पांच विकेट चाहिए। अगर हार्दिक सीरीज में 11 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट:

युजवेंद्र चहल- 9

दीपक चाहर- 8

वाशिंगटन सुंदर- 7

रविचंद्रन अश्विन- 6

हार्दिक पांड्या- 6

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें