Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam Shaheen Afridi among key players likely to be rested for Zimbabwe Tour

बाबर आजम समेत सीनियर खिलाड़ियों का कट सकता है जिम्बाब्वे दौरे से पत्ता, जल्द होगा स्क्वॉड का ऐलान

  • पाकिस्तान क्रिकेट चयनकर्ता कथित तौर पर जिम्बाब्वे के आगामी सीमित ओवरों के दौरे के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव पर विचार कर रहे हैं, जिसमें बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 12:06 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर हर किसी को हैरान कर दिया था। कुछ क्रिकेट पंडितों को कहना था कि बाबर-शाहीन को उनके परफॉर्मेंस के चलते ड्रॉप किया गया है। अब खबर आ रही है कि नवंबर में होने वाले जिम्बाब्वे दौरे पर भी बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को रेस्ट दिया जा सकता है। पाकिस्तान को 24 नवंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ इतने ही मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है।

ये भी पढ़ें:बाबर को ड्रॉप किए जाने पर सवाल उठाने वाले फखर जमां भी हो सकते हैं टीम से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट चयनकर्ता कथित तौर पर जिम्बाब्वे के आगामी सीमित ओवरों के दौरे के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव पर विचार कर रहे हैं, जिसमें बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया कि चयन समिति 4 से 5 प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर रखने पर विचार कर रही है, ताकि युवा प्रतिभाओं को विदेशी परिस्थितियों में अनुभव हासिल करने का अवसर मिल सके।

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जब पीसीबी ने रेस्ट दिया तो अगले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने 4 साल से घर में चल रहे जीत के सूखे को भी खत्म किया।

ये भी पढ़ें:NZ ने बिगाड़ा भारत के WTC Final का गणित, अब कैसे टीम करेगी क्वालीफाई?

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाना है।

जिम्बाब्वे दौरे पर किन खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा इस पर अंतिम फैसला रविवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। अगर योजना आगे बढ़ती है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि पाकिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ अपेक्षाकृत कम अनुभव वाली टीम उतारेगा। हालांकि, पीसीबी को उम्मीद है कि यह दृष्टिकोण लंबे समय में लाभदायक साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें