Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Set To Drop Fakhar Zaman For Australia ODI and T20I Series due to fitness issue

बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने पर सवाल उठाने वाल फखर जमां भी हो सकते हैं टीम से बाहर, सामने आई वजह

  • बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने पर सवाल उठाने वाल फखर जमां भी पाकिस्तान की टीम से बाहर हो सकते हैं। इस पर बोर्ड कोई फैसला नहीं ले रहा, बल्कि चयनकर्ता लेंगे, क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनके घुटने में चोट है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 10:39 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने फैसले के खिलाफ आवाज उठाने वाले फखर जमां को भी टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। बाबर आजम को पाकिस्तान की नई सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों से ड्रॉप कर दिया था। इसके बाद फखर जमां ने एक्स पोस्ट करते हुए चयन समिति और पीसीबी के फैसले पर सवाल उठाए थे। वे पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले प्लेयर हैं तो वे इस तरह की बातें नहीं कर सकते। इसी वजह से उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और अब उनको टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज मेजबानों के खिलाफ खेलनी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, इसके पीछे की वजह फखर जमां का वह एक्स पोस्ट नहीं है, जो उन्होंने बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने पर किया था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले फखर जमां के घुटने में चोट है और वे हाल ही में फिटनेस टेस्ट भी पास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनको ड्रॉप किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पंत दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? टीम मैनेजमेंट को लेना होगा फैसला

सूत्रों ने क्रिकेट पाकिस्तान को बताया, "फखर हाल ही में वेस्टइंडीज से लंबी यात्रा से लौटने पर फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे, जहां उन्हें 8 मिनट में 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने का काम सौंपा गया था, जिसे वह पूरा नहीं कर सके। वह वर्तमान में घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, वह मैच खेलने के लिए फिट हैं और घरेलू क्रिकेट में भाग ले रहे हैं, लेकिन उनके घुटने पर अतिरिक्त दबाव पड़ने से उन्हें गंभीर चोट लग सकती है।" एक समय पर वे पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान बनने के दावेदार थे, लेकिन अब वे टीम से भी बाहर हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें