Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India made these 5 big records in 3rd T20I Match vs Bangladesh Sanju Samson created history

हैदराबाद में खेले गए T20I मैच में टीम इंडिया ने बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, संजू सैमसन ने बनाया कीर्तिमान

  • हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से 5 बड़े रिकॉर्ड यहां मिल जाएंगे। संजू सैमसन ने भी भारत के लिए कीर्तिमान बनाया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Oct 2024 10:37 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया की ओर से दशहरे के मौके पर शनिवार 12 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद में चौके-छक्कों की आतिशबाजी देखने को मिली। खासकर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश की लंका लगाने का काम किया। सैमसन ने शतक जड़ा और सूर्या ने अर्धशतकीय पारी खेली। रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने भी अपने हाथ खोले। ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा ऐतिहासिक रहा, क्योंकि टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 198 तक भी नहीं पहुंच पाई। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन यहां उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जान लीजिए, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।

1. मैच में सबसे ज्यादा ओवरों में 10 या इससे ज्यादा रन बटोरने का रिकॉर्ड अब टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 ओवरों में 10 से ज्यादा रन बनाए। वहीं, 20 में से 17 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 10 से ज्यादा रन श्रीलंका के खिलाफ साल 2016 में बनाए।

2. टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन एक पारी में बनाने के मामले में भारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। समरसेट ने 36 बार एक पारी में 200 प्लेस बनाए हैं, जबकि टीम इंडिया ने 37वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में इस कारनामे को कर दिखाया है।

ये भी पढ़ें:टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, मीलों दूर है ऑस्ट्रेलिया

3. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे और अब भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए। टेस्ट प्लेइंग नेशन के तौर पर ये टीम इंडिया का विश्व रिकॉर्ड है।

4. सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान एक रिकॉर्ड भारत के लिए बनाया है। वे 100 से ज्यादा रनों से दो बार टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुके हैं, जबकि विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और शुभमन गिल की कप्तानी में भारत एक-एक बार 100 या इससे ज्यादा रनों के अंतर से मैच जीता है।

5. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार शतक लगाया। संजू सैमसन ने 111 रनों की पारी खेली। वहीं, ईशान किशन ने 89 रन बतौर विकेटकीपर बनाए थे। पंत इस मामले में 65 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें